6 दिसंबर को बाबरी विध्वंस की बरसी
बाबरी विध्वंस की बरसी पर मथुरा में अलर्ट
भारी संख्या में पुलिस तैनात
यूपी डेस्क: आज यानी 6 दिसंबर को बाबरी विध्वंस की बरसी है। अखिल भारतीय हिंदू महासभा द्वारा मथुरा में शाही ईदगाह परिसर में हनुमान चालीसा का पाठ करने के ऐलान किया है, जिससे कारण माहौल को गरमा गया है। हिंदू संगठन के इस घोषणा के बाद पुलिस – प्रशासन अलर्ट मोड में आ गई है।
श्रीकृष्ण जन्मस्थली और शाही ईदगाह परिसर के आसपास के इलाकों को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में एसएसपी शैलेश पांडे के नेतृत्व में फोर्स के साथ फ्लैगमार्च भी किया।
अखिल भारत हिंदू महासभा का ऐलान
अखिल भारत हिंदू महासभा ने ऐलान किया कि वे मंगलवार को शाही ईदगाह मस्जिद के भीतर हनुमान चालीसा पढ़ेंगे। महासभा ने कहा कि चालीसा श्री कृष्ण जन्मभूमि के मूल गर्भ गृह में पढ़ा जाएगा। इसे देखते हुए मथुरा प्रशासन ने जिले में धारा 144 लागू कर दी है। मथुरा में आने वाले लोगों पर सीसीटीवी कैमरे व ड्रोन के माध्यम से नजर रखी जा रही है। कड़ी सुरक्षा के बीच ड्रोन से निगरानी की जा रही है और चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है।
महासभा ने मथुरा चलो का दिया था नारा
अखिल भारतीय हिंदू महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष और महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रपौत्री राजश्री चौधरी ने 16 नवंबर को अपने वाराणसी प्रवास के दौरान 6 दिसंबर को मथुरा चलो का नारा बुलंद किया था। शाही ईदगाह को असली श्रीकृष्ण जन्मस्थान बताते हुए हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया था।
30 साल पहले गिराया गया था बाबरी मस्जिद का ढांचा
अयोध्या में 30 साल पहले आज ही के दिन बाबरी मस्जिद का ढांचा गिराया गया था। इसके बाद हिंसक घटनाएं हुईं। बाद में विवादित मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा। जिसके बाद साल 2019 में केस की सुनवाई कर फैसला दिया और विवाद को हमेशा के लिए खत्म कर दिया।