Breaking News

UP News: त्योहारों को लेकर यूपी में 31 अक्टूबर तक पुलिसकर्मियों की सभी छुट्टियां रद्द, डीजीपी ने जारी किए आदेश

  • योगी सरकार का बड़ा फैसला

  • 31 अक्टूबर तक पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द

  • त्योहारी सीजन में अलर्ट मोड पर प्रशासन

लखनऊ: नवरात्र की शुरुआत के साथ देशभर में त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है. ऐसे में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को अलर्ट कर दिया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगामी त्योहारों को देखते हुए पैनी निगरानी का निर्देश दिया है. इस बीच पुलिस महानिदेशक डीएस चौहान ने प्रदेश के सभी पुलिसकर्मियों के अवकाश 31 अक्टूबर तक के लिए रद्द कर दिए हैं। डीजीपी कार्यालय ने इस संबंध में सभी पुलिस कमिश्नर, एसपी, एसएसपी को पत्र भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: Amit Shah Gujarat Visit: केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह के गुजरात दौरे का दूसरा दिन, जानें आज का पूरा शेड्यूल

बता दें कि सोमवार से नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है। इस दौरान दुर्गा पूजा और गरबा पंडालों में सुरक्षा को कायम रखने के लिए पुलिस की तैनाती में कोई कमी न आए। इसके साथ ही दशहरा, दीपावली और छठ पूजा उत्सव को देखते पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। इस दौरान अपराधिक छवि वालों पर पैनी नजर रखी जाएगी। इसके साथ ही प्रत्येक जिलों के चौराहों पर सुरक्षा के पुख्त इंतजाम किए जाएंगे, ताकि असामाजिक तत्वों को उनके नापाक मंसूबों में कामयाब नहीं होने दिया जाए, और किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न घटित हो सके। इस दौरान पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से हर गतिविधि पर नजर बनाए रखेगी। इसके अलावा महिला अपराध समेत अन्य पुलिस हेल्पलाइन पर भी 24 घंटे पुलिस तैनात रहेगी।

त्योहारी सीजन में किसी भी प्रकार की स्थिति न बिगड़ने पाए इसके लिए प्रशासन अलर्ट मोड पर है। नवरात्र के बाद दशहरा और फिर दीपावली, छठ पूजा आदि मनाए जाने हैं। ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए प्रशासनिक अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए हैं, उन्होंने कहा कि एक माह लगातार त्योहार होंगे। बाजारों में भीड़ होगी। विभिन्न आयोजनों में बड़ी संख्या में लोग जुटेंगे। उन्होंने ऐसे में पुलिसकर्मियों को विशेष सतर्कता बरतते के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें: एनआईए ने PFI पर कसा शिकंजा, आठ राज्यों के 25 ठिकानों पर की गई छापेमारी

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …