आजम खान ने वापस की सरकारी सुरक्षा
अब्दुल्ला की सुरक्षा में तैनात गनर भी हुआ वापस
वाई श्रेणी की सुरक्षा के तहत आजम को मिले थे 3 गनर
यूपी डेस्क: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से विधायक आजम खान ने अपनी सुरक्षा में तैनात यूपी पुलिस के गनर से सुरक्षा लेने से साफ इनकार कर दिया है। उनकी सुरक्षा के लिए तीन गनर तैनात थे। लेकिन आजम खान द्वारा गनर को वापस भजने के बाद ऐसा लगा रहा है जैसे उन्हें योगी सरकार की पुलिस पर भरोसा नहीं है। आजम खान के अनुसार, उन्हें सरकारी सुरक्षा की आवश्यकता नहीं है। वहीं आजम खान के बेटे अब्दुला की सुरक्षा में भी एक गनर तैनात था। सरकारी सुरक्षा वापस किए जाने के बाद चारों गनर रामपुर लौट आए हैं।
यह भी पढ़ें: UP News: जल जीवन मिशन की सीएम योगी ने की समीक्षा बैठक, कहा- मार्च 2023 तक 1 करोड़ घरों में पहुंचेगा पेयजल
एडिशनल एसपी संसार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विधायक आजम खान को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी। जिसके तहत उन्हें तीन गनर मुहैया करवाए गए थे। आजम खान द्वारा उन्हें वापस लौटाए जाने के बाद तीनों गनर रामपुर पुलिस लाइन चले गए। जहां पर उन्होंने बताया कि बीते 23 सितंबर को वह लोग दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में तैनात थे। जहां पर उनसे कहा गया कि वह वापस चले जाएं और उन्हें सुरक्षा की आवश्यकता नहीं है। जिसके बाद तीनों गनर वापस आ गए।
एसपी संसार सिंह के अनुसार, आजम खान जब भी सुरक्षा की मांग करेंगे तो उन्हें गनर मुहैया करवा दिए जाएंगे। इसी के साथ ही उन्होंने बताया कि विधायक अब्दुल्ला आजम की सुरक्षा में जो गनर तैनात था वह भी वापस आ गया है। बताया जा रहा है कि उसे यह नहीं पता है कि अब्दुल्ला और उनका ड्राइवर कहां है। गौरतलब है कि पिछले दिनों आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया था। जहां पर सरकारी मशीन, मदरसा आलिया की बेशकीमती किताबें और फर्नीचर आदि बरामद किया गया था। इस मामले में पुलिस आजम खान, अब्दुल्ला आजम समेत कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
यह भी पढ़ें: Khatron Ke Khiladi 12 Winner: खतरनाक स्टंट्स को पार कर विनर बने तुषार कालिया