Breaking News

UP News: बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी ने सीएम योगी को लिखा पत्र, बेटे को इंसाफ दिलाने की लगाई गुहार

  • शाइस्ता परवीन ने आईजी पर लगाया बड़ा आरोप

  • बेटे के खिलाफ फर्जी मुकदमा लिखने का लगाया आरोप

  • सीएम योगी से मिलने का मांगा समय

प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज में बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने आईजी पर पैसे लेकर बेटे को फर्जी मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाते हुए। सीएम योगी से मिलने की गुहार लगाई है। शाइस्ता परवीन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम लिखा खुला पत्र लिखा है। जिसमें उन्होने कहा कि मैने अपने शौहर पूर्व सांसद अतीक अहमद का बयान सुना। जिसमें उन्होने आपको बहादुर, ईमानदार और मेहनती शख्त कहा है। बेशक उन्होने ठीक ही कहा है क्योकि में जानती हूं कि मेरे शौहर बहुत साफ बात करते है। उन्होने अपने बच्चों को बचाने की गुहार लगाते हुए सीएम योगी से मिलने का समय मांगा है।

यह भी पढ़ें: सेक्स से पहले रोमांस जरूरी, बेड पर ऐसे करें पार्टनर को प्यार

 

बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने पत्रकार वार्ता में सीएम योीग की जमकर तारीफ की और कहा कि योगी जी एक अच्छे और ईमानदार मुख्यमंत्री हैं। पूर्व सांसद की पत्नी से सीएम को इंसाफ पसंद बताते हुए अपने बच्चों को बचाने की गुहार लगाई है। शाइस्ता ने पुलिस के आला अफसरों पर गंभीर आरोप भी लगाए है। उन्होने कहा कि हम लोगों के खिलाफ बहुत सारी कार्रवाई हुई, लेकिन मुझे कोई शिकायत नहीं है, क्योकि बीजेपी अपने हिंदू-मुस्लिम की पॉलिसी और अपने एजेंडे के तहत काम कर रही है। पर मेरे 18-20 साल के पढ़ने वाले छात्र बच्चों को जेल भेजा जा रहा है। मेरे बेटा अली जो कि 18 साल का है और अभी 12वीं क्लास पास करके यूनिवर्सिटी में लॉ में एडमिशन लेने जा रहा था। उसको सस्ती लोकप्रियता के लिए यहां के कुछ पुलिस अधिकारियों जिसमें प्रमुख रुप से आईजी प्रयागराज शामिल है। उन्होने हम लोगों के विरोधियों के साथ मिलकर पैसे लेकर मेरे बेटे के खिलाफ फर्जी मुकदमा लिखवाकर और इनाम घोषित कर उसे जेल भेज दिया। अब मेरे बेटे के खिलाफ यही अधिकारी गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई करना चाह रहे है।

माननीय योगी जी अगर आप ईमानदार है तो मेरा निर्दोष बेटा अली क्यों जेल में है और किन लोगों की साजिश से मेरे बेटे के खिलाफ फर्जी मुकदमा कायम हुआ है। मै सिर्फ इतना चाहती हूं कि आप इस मामले की उच्चस्तरीय जांच करवा लीजिए कि मेरा बेटा फर्जी क्यो जेल में है। ऐसा करने वालों को दण्दित कीजिए। यहां का प्रशासन झूठे मुकदमे कायम करके इकतरफा कार्रवाई करके खबर चलवा कर आपको खुश करना चाहते है। मेरे पति का कहना है कि माननीय योगी जी किसी के भी दबाव में नहीं आते है। आप सबके मुख्यमंत्री है और ये भी सच है कि पूरे देश में हिंदुत्व का सबसे बड़ा चेहरा आप है। लिहाजा आप बिना भेदभाव और दबाव के मुझको मिलने का समय दीजिए। बता दें कि अतीक अहमद इन दिनों जेल में बंद है और कुछ दिन पूर्व अतीक ने भी सीएम योगी की तारीफ की थी, जिसका वीडियो भी खूब वायरल हुआ था।

प्रयागराज से अखबारवाला.कॉम के लिए सय्यद आकिब रजा की रिपोर्ट।

यह भी पढ़ें: UP News: छठ पूजा को लेकर नॉर्दन सेंट्रल रेलवे ने की खास तैयारी, कई स्पेशल ट्रेनों का होगा संचालन

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …