कल सीएम योगी आदित्यनाथ बलिया का दौरा
भाजपा जिला इकाई ने निकाला मशाल जुलूस
यूपी डेस्क: कल सीएम योगी आदित्यनाथ बलिया के दौरे पर आ रहे हैं। वहीं, सीएम के आगमन से पहले पूर्व संध्या पर भाजपा जिला इकाई की ओर से नगर क्षेत्र में एक मशाल जुलूस निकाला गया है। इस मशाल जुलूस की अगुवाई में बीजेपी जिला अध्यक्ष जयप्रकाश साहू ने की। मुख्य रूप से इसमें पियूष चतुर्वेदी ,पप्पू पांडे, पिंटू गौड़, शैलेश पांडे, अमित सिंह तोमर, वर्तमान कार्यसमिति सदस्य मुन्ना जी और प्रतीक चतुर्वेदी सहित सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ता मशाल जुलूस में शामिल हुए।
इन जगहों से गुजरा मशाल जुलूस
मशाल जुलूस हनुमानगढ़ी मंदिर से होते हुए चौक होते हुए स्टेशन पर आकर खत्म हुई। स्टेशन पर जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कल मुख्यमंत्री योगी का जिले में आगमन हो रहा है, जिसमें भारी से भारी संख्या में जिले के लोग आए।
सीएम योगी का कार्यक्रम
- 19 अगस्त बलिया बलिदान दिवस के स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।
- 09.15 से एमपी पॉलिटेक्निक ग्राउंड गोरखपुर से 09.45 हेलीपैड कुंवर सिंह डिग्री कॉलेज के मैदान पहुचेंगे।
- 09.50 से बलिया जिलाकरागार पहुचेंगे।
- 09.50 से 09.55 तक जिलाकरागार बलिया के अमर शहीद राजकुमार बाघ की प्रतिमा पर करेंगे माल्यार्पण व जुलूस का करेंगे शुभारंभ।
- 09.55 से जिलाकरागार से 10 बजे तक पुलिस लाइन ग्राउंड बलिया पहुंचेंगे।
- 10 बजे से 10.45 तक पुलिस लाइन में जनसभा को संबोधित करेंगे।
- 10.45 से पुलिस लाइन ग्राउंड बलिया से हेलीपैड कुंवर सिंह डिग्री कॉलेज पहुचेंगे।
- 22 विद्यालय के बच्चे तिरंगा ड्रेस में मुख्यमंत्री का स्वागत करेंगे ।