Breaking News

UP News: केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष सहित 13 आरोपितों पर आरोप तय

  • केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा पर आरोप तय

  • 16 दिसम्बर से मुकदमे का ट्रायल शुरू

  • आशीष के साथ 13 आरोपितों पर आरोप तय

यूपी न्यूज: लखीमपुर खीरी तिकुनिया कांड मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा सहित 13 आरोपियों पर आरोप तय हो गए। इन पर 16 दिसम्बर से हत्या के मुकदमे का ट्रायल शुरू  होगा।

आपको बता दें कि अदालत ने मामले में धारा 34 हटा दी है। इससे पहले लखीमपुर खीरी तिकुनिया कांड मामले में 13 आरोपियों की डिस्चार्ज एप्लीकेशन को अपर सत्र न्यायाधीश ने खारिज कर दी। मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा सहित 13 आरोपी जेल में हैं।

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा समेत 14 लोगों के खिलाफ FIR

एक आरोपी वीरेंद्र शुक्ला अभी जमानत पर है। आशीष मिश्रा की तरफ से काफी पहले ही डिस्चार्ज एप्लीकेशन डाली गई थी जिस पर लगातार 7 महीने तक सुनवाई हुई दोनों तरफ की दलीलों सुनने के बाद अपर सत्र न्यायाधीश ने सोमवार को इसे खारिज कर दिया। इस एप्लीकेशन के खारिज होने के बाद अब आरोपियों पर आरोप तय होने का रास्ता साफ हो गया।

आशीष मिश्रा और उसके साथियों पर चलेगा हत्या की कोशिश का केस, धाराएं बढ़ेंगी | Revealed in SIT investigation, Lakhimpur violence was a conspiracy, the investigator filed an application in CJM court

पकड़े गए आरोपियों के नाम
अभियुक्तों में आशीष मिश्रा के साथ-साथ अंकित दास, नंदन सिंह बिष्ट, लतीफ काले, सत्यम उर्फ सत्य प्रकाश त्रिपाठी, शेखर भारती, सुमित जायसवाल, आशीष पांडे, लवकुश राणा, शिशुपाल, उल्लास कुमार उर्फ मोहित त्रिवेदी, रिंकू राणा, वीरेंद्र शुक्ला और धर्मेंद्र बंजारा शामिल हैं।

Lakhimpur Kheri Case: लखीमपुर खीरी हिंसा के मुख्य आरोप‍ित आशीष मिश्रा के  ख‍िलाफ आरोप तय - Charges framed against Ashish Mishra main accused in  Lakhimpur Kheri violence and 13 other accused

आरोपियों पर ये धाराएं लगीं
वीरेंद्र शुक्ला पर भारतीय दंड विधान की धारा 201 के तहत आरोप तय किया गया है। बाकी अभियुक्तों पर इन पर भारतीय दंड विधान की धारा 147, 148, 149, 302, 307, 326, 427 और 120 (ख) और मोटर वाहन अधिनियम की धारा 177 के तहत आरोप तय किए गए। इसके अलावा आशीष मिश्रा, अंकित दास, नंदन सिंह बिष्ट, सत्य प्रकाश त्रिपाठी, लतीफ काले और सुमित जायसवाल के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत भी आरोप तय किए गए हैं।

लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में 3 अक्टूबर 2021 को भड़की हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी। आशीष मिश्रा इस मामले के मुख्य आरोपी हैं।

About News Desk

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …