Breaking News

UP News: बलिया में सपा विधायक और कोतवाल के बीच झड़प, पुलिस पिकेट के सामने गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुआ विवाद

  • बलिया में विधायक पुत्र और कोतवाल में झड़प

  • विवाद के बाद पहुंचे विधायक की कोतवाल से हुई बहस

  • विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

बलिया: बलिया रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की देर शाम सपा विधायक संग्राम सिंह यादव और शहर कोतवाल प्रवीण सिंह के बीच विवाद चर्चा का विषय बन गया है। इस विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। रेलवे स्टेशन के सामने बने पुलिस पिकेट के सामने विधायक पुत्र द्वारा गाड़ी खड़ी करने को लेकर यह विवाद शुरू हुआ जो कई घंटे तक चलता रहा है। बताया जा रहा है कि रेलवे स्टेशन के सामने बने पुलिस बूथ के सामने विधायक पुत्र द्वारा अपनी गाड़ी को खड़ा किया जा रहा था। ऐसा करता देख वहां मौजूद शहर कोतवाल प्रवीण सिंह व अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा गाड़ी खड़ा करने से रोका जाने लगा। इसी बात को लेकर विधायक पुत्र और शहर कोतवाल मे जमकर बहस शुरू हो गई।

यह भी पढ़ें: आखिरी कारोबारी दिन बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 250 अंकों की तेजी, निफ्टी 17800 के पार

विधायक पुत्र द्वारा जब आक्रामक रूप से बहस की जाने लगी तो शहर कोतवाल द्वारा भी कहा गया कि यह सपा की सरकार नहीं है। बेटे की शिकायत पर पिता फेफना विधायक संग्राम सिंह यादव भी मौके पर पहुंच गए। वहीं एक तरफ विधायक संग्राम सिंह यादव जहां शहर कोतवाल को बूथ के अंदर बैठाने की धमकी देते हुए कोतवाल पर अपने पुत्र को गाली देने का आरोप लगाते हुए दिख रहे है। तो वहीं कोतवाल गाली देने की बात को नकारते हुए उल्टा सपा विधायक पर मुझे बूथ के अंदर बैठाने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

 

घण्टों चले इस हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद विधायक संग्राम सिंह ने पुलिस अधीक्षक​ से भी इस मामले की शिकायत करने की बात कह बेटे को लेकर चले गए। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब कोतवाल प्रवीण सिंह चर्चा में हैं। छात्र संगठन साहित अन्य सामाजिक लोगों द्वारा कोतवाल पर पहले भी गंभीर आरोप लगाया जा चुका है। उन पर यह भी आरोप लगा है कि राजनीतिक पकड़ के कारण कोतवाल पर पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।

यह भी पढ़ें: BCCI के महिला क्रिकेट खिलाड़ियों की फीस के ऐतिहासिक फैसला का बॉलीवुड स्टार्स ने किया स्वागत, दी प्रतिक्रिया

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …