Breaking News

UP News: सीएम योगी ने की लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक, मेडिकल कॉलेजों के निर्माण को समय से पूरा करने के दिए निर्देश

  • समीक्षा बैठक में सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

  • ‘मेडिकल कॉलेजों और विवि के लिए धन की कमी नहीं’

  • ‘निर्माण परियोजनाओं की करें साप्ताहिक समीक्षा’

लखनऊ: सीएम योगी ने बुधवार की देर शाम को अपने सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग लखनऊ में लोक निर्माण विभाग के कार्यो की समीक्षा। चिकित्सा शिक्षा और उच्च शिक्षा विभाग से जुड़ी निर्माण परियोजनाओं की साप्ताहिक समीक्षा करने के दिए निर्देश। सीएम ने कहा कि ड्रोन के जरिए इन परियोजना स्थलों का भौतिक निरीक्षण किया जाए। इसकी रिपोर्ट विभागीय मंत्रियों को दी जाए। साथ ही सीएम योगी ने अधिकारियों को प्रदेश में बनाए जा रहे सरकारी मेडिकल कालेजों और विश्वविद्यालयों का निर्माण कार्य मिशन मोड में जून 2023 तक हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया है।

यह भी पढ़ें: UP News: सपा के राष्ट्रीय सम्मेलन में आज राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम पर लगेगी मुहर, सुबह 11 बजे होगा राष्ट्रीय अध्यक्ष का निर्वाचन

सीएम योगी ने कहा कि एक जनपद-एक मेडिकल कॉलेज के संकल्प के साथ राज्य सरकार लगातार आगे बढ़ रही है। सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज क्रियाशील हों यह हमारी शीर्ष प्राथमिकता है। बुलन्दशहर, लखीमपुर खीरी, गोंडा, औरैया, ललितपुर, सोनभद्र, कानपुर देहात, पीलीभीत, बिजनौर, चंदौली, कौशाम्बी, कुशीनगर और सुल्तानपुर जनपदों में मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्य तेज किए जाने की जरूरत है। इसी प्रकार अटल मेडिकल विश्वविद्यालय में भवन निर्माण में तेजी अपेक्षित है। अनावश्यक लेटलतीफी पर जवाबदेही तय कर कार्रवाई की जाएगी। निर्माण कार्य की गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए। धन की कोई कमी नहीं है, काम समय से पूरा होना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि स्पीड ब्रेकर निर्माण करते समय लोगों की सुविधा का ध्यान भी रखें। स्पीड ब्रेकर टेबल टॉप हों। बुजुर्गों, बच्चों, महिलाओं, मरीजों को अनावश्यक परेशानी न उठानी पड़े। खराब डिजाइनिंग की वजह से अक्सर लोग स्पीड ब्रेकर के किनारे से वाहन निकालने का प्रयास करते हैं जिससे दुर्घटना भी होती है। मुख्यमंत्री ने आठ से 11 अक्टूबर तक राजधानी लखनऊ में होने जा रहे भारतीय सड़क कांग्रेस के 81वें अधिवेशन के गरिमामय आयोजन के लिए मुख्य सचिव के स्तर पर लोनिवि सहित अन्य संबंधित विभागों के बीच समन्वय बैठक कराने का निर्देश दिया। अधिवेशन में शामिल होने वाले प्रतिनिधियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की हिदायत दी और डेलीगेट्स को लखनऊ, अयोध्या, प्रयागराज, आगरा, वृंदावन, मथुरा जैसी हमारी संस्कृति से प्रतीक स्थलों का भ्रमण कराने के लिए कहा।

यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir: उधमपुर में आठ घंटे के अंदर हुए दो बम विस्फोट, दो लोग जख्मी

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …