Breaking News

UP News: सीएम योगी ने स्वतंत्र प्रभार और राज्य मंत्रियों के साथ की बैठक, 6 महीने की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के दिए निर्देश

  • मंत्रियों के साथ सीएम योगी ने की बैठक

  • सरकारी योजनाओं को लेकर लिया फीडबैक

  • उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के दिए निर्देश

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में सीएम योगी ने बुधवार को अपने सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग पर राज्य मंत्रियों के साथ बैठक कर भविष्य की रूपरेखा पर मंथन किया। सीएम योगी ने राज्य मंत्री और स्वतंत्र प्रभार वाले मंत्रियों के साथ अलग-अगल बैठक की। बैठक में सीएम ने मंत्रियों को सरकार के 6 महीने की उपलब्धियों को जनता के बीच पहुंचाने के लिए कहा। मुख्यमंत्री ने मंत्रियों से कहा कि वह अपने क्षेत्र में जाएं, समाज के बीच ज्यादा समय बिताएं, योजनाओं का प्रचार प्रसार होना जरुरी है। दूसरी राज्य सरकारों और केन्द्र की सरकार के साथ तालमेल बैठाकर प्रदेश का और कैसे विकास हो, इस पर काम करें।

यह भी पढ़ें: UP News: सीएम योगी ने की लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक, मेडिकल कॉलेजों के निर्माण को समय से पूरा करने के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार ऐसे प्रोजेक्ट तैयार करें जिससे जनता को ज्यादा से ज्यादा लाभ हो। सप्ताह में कम से कम दो से तीन जिलों का दौरा करें। जिलों में जाकर विभागीय समीक्षा बैठक के साथ अन्य विभागों के कामकाज को भी देखें। जहां कहीं कमी है उसे दूर करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित करें। इस दौरान उन्होंने मंत्रियों से अपेक्षा की कि वे अपने विभाग पर फोकस करें। विभाग की योजनाओं को धरातल पर पहुंचाने के लिए काम करें। उन योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाए। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इन योजना का लाभ दिलाया जा सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वतंत्र प्रभार के राज्य मंत्रियों से कहा कि राज्य मंत्रियों को साथ लेकर चलें। किसी भी कार्यक्रम में मंच पर उन्हें भी पूरा सम्मान मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि मंत्री आपसी समन्वय से काम करें, कामकाज में सरकार और विभाग की छवि का भी ध्यान रखें। उन्होंने मंत्रियों को टीम भावना से काम करने के निर्देश दिए। राज्य मंत्रियों के साथ हुई बैठक में भी मुख्यमंत्री ने जनता के बीच सक्रिय रहने और समन्वय के साथ काम करने पर जोर दिया।

यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir: उधमपुर में आठ घंटे के अंदर हुए दो बम विस्फोट, दो लोग जख्मी

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …