सीएम ने दीपोत्सव को लेकर की समीक्षा बैठक
‘ऐतिहासिक और अभूतपूर्व होगा अयोध्या का दीपोत्सव’
‘ऐतिहासिक दीपोत्सव के साक्षी बनेगें पीएम मोदी’
लखनऊ: अयोध्या में भव्य और दिव्य दीपावली बनाने के लिए दीपोत्सव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। पीएम नरेंद्र मोदी नरक चतुर्दशी के दिन अयोध्या के दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री के रविवार को होने वाले अयोध्या दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। इसी क्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार देर रात अयोध्या दीपोत्सव के भव्य आयोजन की तैयारियों की समीक्षा बैठक की। बैठक में उच्च अधिकारी उपस्थित रहे, जबकि अयोध्या जिला प्रशासन के अधिकारियों ने वर्चुअली भाग लिया। इसमें सीएम योगी ने अधिकारियों को दीपोत्सव को लेकर कई दिशा-निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें: नकली प्लेटलेट्स बेचने वाले बड़े गिरोह का भंडाफोड़, 10 आरोपी गिरफतार
सीएम योगी ने कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व का अवसर है कि इस वर्ष अयोध्या दीपोत्सव में आदरणीय प्रधानमंत्री उपस्थित रहेंगे। बीते पांच वर्षों से लगातार अयोध्या में भव्य-दिव्य दीपोत्सव का आयोजन हो रहा है। बड़ी संख्या में स्थानीय जनता और देश-विदेश के पर्यटक इसमें सहभागी होंगे। ऐसे में जनता की भावनाओं का पूरा सम्मान किया जाए। आमजन के आवागमन, बैठने की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। हर वर्ष रिकार्ड दीपों का प्रज्ज्वलन कर यह आयोजन वैश्विक मंच पर नई ऊंचाइयों को छू रहा है। इस वर्ष हम अपने ही पिछले रिकार्ड को तोड़कर एक नया कीर्तिमान रचेंगे।
सीएम योगी ने कहा कि दीपोत्सव हमारी सनातन परंपरा का अभिन्न हिस्सा है। दीपोत्सव में भगवान राम की अयोध्या वापसी, भरत मिलाप, राम राज्याभिषेक आदि प्रसंगों का प्रतीकात्मक चित्रण भी होगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी इस दौरान सरयू माता की आरती भी उतारेंगे। प्रधानमंत्री समेत अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए। प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था के मानकों का पूरी तरह पालन होना चाहिए। इसमें गलती की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए। साथ ही सीएम योगी ने दीपोत्सव के सुचारु आयोजन के लिए अयोध्या में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें: भड़काऊ भाषण को लेकर SC सख्त, पुलिस तुरंत करे कार्रवाई