सीएम योगी का आज से दो दिवसीय गोरखपुर दौरा
सुबह गोरखपुर पहुंचेंगे योगी आदित्यनाथ
महंत दिग्विजयनाथ की पुण्यतिथि के समारोह में होंगे सम्मिलित
यूपी डेस्क: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का आज से दो दिवसीय गोरखपुर दौरे पर रहेंगे। वह गोरखनाथ मंदिर में ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ महाराज एवं राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन अवेद्यनाथ जी महाराज के पुण्यतिथि समारोह में शामिल होंगे। योगी आदित्यनाथ गोरक्षपीठाधीश्वर सुबह गोरखपुर पहुंचेंगे।
13 सितंबर का सीएम योगी का कार्यक्रम
सीएम योगी मंगलवार को सुबह 10:30 बजे अपने दादागुरु ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में सम्मिलित होंगे। इसी दिन अपराह्न 3 बजे से वह मंदिर में चल रहे संगीतमय श्रीराम कथा ज्ञानयज्ञ के समापन समारोह में भी मौजूद रहेंगे। आपको बता दें कि महंत दिग्विजयनाथ की स्मृति में हर साल यहां पर बहुत विशाल आयोजन किया जाता है। जिसमें हजारों श्रद्धालु भाग लेते हैं।
7 सितंबर को सीएम योगी ने शुरू हुई थी कथा
ब्रह्मलीन महंतद्वय ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ महाराज और राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन अवेद्यनाथ जी महाराज की पुण्य स्मृति में यह कथा 7 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में शुरू हुई थी। मंगलवार अपराह्न हवन एवं भंडारे के साथ कथा की पूर्णाहुति होगी।
14 सितंबर का कार्यक्रम
गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार 14 सितंबर की सुबह 10:30 बजे अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में अपनी भावाभिव्यक्ति करेंगे।