Breaking News

UP News: सीएम योगी का दो दिवसीय हरियाणा दौरा आज, प्रदेश के गृह मंत्रियों की बैठक में होंगे शामिल

  • अमित शाह ने बुलाई राज्यों के गृह मंत्रियों की बैठक

  • सीएम योगी आदित्यनाथ बैठक में होंगे शामिल

  • 28 अक्टूबर को पीएम मोदी बैठक को करेंगे संबोधित

यूपी डेस्क: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज हरियाणा के दौरे पर रहेंगे। जहां सीएम योगी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में फरीदाबाद में होने वाली गृह मंत्रियों की बैठक में शिरकत करेंगे। बैठक में योगी प्रदेश की कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए राज्य सरकार द्वारा किए गए प्रयासों के सम्बन्ध में अवगत कराएंगे। अपराध और अपराधियों के प्रति प्रदेश सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति है। राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के फलस्वरुप प्रदेश की कानून-व्यवस्था नजीर बनी है। आज की बैठक में कानून व्यवस्था चाक चौबंद रखने के उत्तर प्रदेश के मॉडल को प्रमुखता से पेश किया जायेगा।

यह भी पढ़ें: Bhai Dooj 2022: भाई अपनी बहनों को ये सामान गिफ्ट न करें, बिगड़ सकता है रिश्ता

देश की आंतरिक सुरक्षा, अपराध आदि विषयों को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हरियाणा के फरीदाबाद में 27 व 28 अक्टूबर को बैठक होगी। बैठक में कानून व्यवस्था से जुड़े तमाम विषयों पर विस्तार से चर्चा की जानी है। इस बैठक में 28 अक्तूबर को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जुड़ेंगे और कानून व्यवस्था पर अपनी राय देंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार फरीदाबाद में होने वाली इस महत्वपूर्ण बैठक में सीएम योगी भी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री के साथ प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान भी जाएंगे।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के गृह विभाग का प्रभार भी सीएम योगी के पास है। इसलिए मुख्यमंत्री खुद इस बैठक में हिस्सा लेने जा रहे हैं। इस मौके पर उत्तर प्रदेश की ओर से यूपी में कानून व्यवस्था में हुए सुधार के साथ-साथ प्रदेश में पुलिस को किस तरह मजबूत किया गया उस पर प्रस्तुतीकरण भी दिया जाएगा। इसके अलावा चिंतन शिविर में देश में महिलाओं की सुरक्षा और उनके लिए सुरक्षित वातावरण बनाने पर विशेष बल दिया जाएगा। दो दिन के शिविर में पहले दिन होमगार्ड, नागरिक सुरक्षा, आग से सुरक्षा और शत्रु संपत्ति जैसे विषयों पर विचार विमर्श होगा। जबकि दूसरे दिन साइबर सुरक्षा, मादक पदार्थों की तस्करी, महिला सुरक्षा और सीमा प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी।

यह भी पढ़ें: Baingan ki Chutney Recipe: सर्दियों में बेहद पसंद की जाती है आंध्र प्रदेश की फेमस बैंगन की चटनी

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …