Breaking News

UP news: सीएम योगी का गोरखपुर दौरा आज, वनटांगिया समुदाय के साथ मनाएंगे दिवाली

  • सीएम योगी वनटांगिया समुदाय के साथ मनाएंगे दिवाली

  • 80 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात

  • वनटांगिया के साथ मुसहरों को भी किया गया आमंत्रित

यूपी डेस्क: सीएम योगी आज गोरखपुर के दौरे पर रहेंगे। जहां सीएम योगी वनटांगिया गांव जंगल तिकोनिया नम्बर तीन में वनटांगिया समुदाय के साथ दिवाली मनाएंगे। इसके साथ ही सीएम योगी दीवाली पर जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों को करीब 80 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। उसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंच से लोगों को संबोधित करेंगे। सीएम योगी लगातार कई वर्षों से इनके साथ दिवाली मनाते आ रहे है। वनटांगिया गांव में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है।

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: अमरावती में पटरी से उतरे मालगाड़ी के 20 डिब्बे, कई ट्रेनों का मार्ग किए परिवर्तित

वनटांगियों संग दीपावली मनाने के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले को करीब 80 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे। वहां मुख्यमंत्री कई अलग-अलग विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण करेंगे. उसके बाद वनटांगिया गांव के लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ और प्रमाण पत्र देकर उन्हें दीपावली गिफ्ट देंगे। मुख्यमंत्री 34.55 करोड़ रुपये की लागत से 95 ग्राम पंचायतों के लिए ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्यो तथा 2.48 करोड़ रुपये की लागत से 62 ग्राम पंचायतों के लिए कामन सर्विस सेंटर की स्थापना कार्य का शिलान्यास करेंगे। ये कार्य पंचायत राज्य विभाग की तरफ से कराए जाएंगे।

इसके साथ ही वह 24 ग्राम पंचायतों में परफॉर्मेंस ग्रांट से कराए गए करीब 21.10 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री द्वारा ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की तरफ से पूर्वांचल विकास निधि के तहत कराए गए 1.33 करोड़ रुपये तथा त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत कराए गए 20.46 करोड़ रुपये के विकास कार्यों को भी जनता को समर्पित करेंगे। दीपावली कार्यक्रम को लेकर वनटांगियां गांव जंगल तिनकोनिया नंबर-तीन में उल्लास छाया हुआ है। इस कार्यक्रम के लिए वनटांगियों के साथ और अन्य गांवों के मुसहरों को भी आमंत्रित किया गया है।

यह भी पढ़ें: Air Pollution in Delhi: वायु प्रदूषण की चपेट में दिल्ली-एनसीआर, एयर क्वालिटी इंडेक्स 276 दर्ज

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …