Breaking News

UP News: सीएम योगी का गोरखपुर दौरा आज, 16 करोड़ की विकास परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

  • सीएम योगी गोरखपुर को देंगे 16 करोड़ की सौगात

  • स्टेडियम और सभागार का करेंगे लोकार्पण

  • सीएम योगी दिव्यांगजनों को उपकरण करेंगे वितरित

यूपी डेस्क: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सोमवार को गोरखपुर के दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री यहां कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार की सुबह करीब 10.45 बजे गोरखपुर आएंगे। मुख्यमंत्री सुबह 11 बजे से जंगल कौड़िया में निर्मित महंत अवेद्यनाथ जी महाराज स्टेडियम, राजकीय महाविद्यालय परिसर में बने बहुद्देशीय सभागार का लोकार्पण करेंगे। इसी कार्यक्रम में दिव्यांगजनों में उपकरण वितरित करेंगे तथा विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन देंगे। स्टेडियम में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। वहीं सीएम योगी के कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासन तेजी से तैयारियों में जुटा है।

यह भी पढ़ें: आज से 28 सितंबर तक कर्नाटक का दौरा करेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, कई परियोजना का होगा उद्घाटन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन गोरखपुर को 16 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे। जंगल कौड़िया के रसूलपुर चकिया में 10 करोड़ 16 लाख रुपये की लागत से निर्मित महंत अवेद्यनाथ जी महाराज स्टेडियम और महंत अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय में पांच करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से निर्मित बहुद्देशीय सभागार का लोकार्पण करेंगे। ग्रामीण क्षेत्र में अत्याधुनिक स्टेडियम की सुविधा से खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के लिए बड़ी सहूलियत मिलेगी।

खिलाड़ियों की सुविधा के लिए इस स्टेडियम में गोरखपुर का पहला सिंथेटिक ट्रैक तैयार किया गया है। 250 व्यक्तियों के बैठने की क्षमता वाले पवेलियन के साथ ही 300 मीटर लंबाई वाला आठ लेन का सिंथेटिक रनिंग ट्रैक तैयार किया गया है। इसके साथ ही 15 गुणे 15 मीटर का कुश्ती मैदान, चहारदिवारी, पंप हाउस, सड़क एवं जल निकासी का काम पूीरा किया जा चुका है। महंत अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय परिसर में निर्मित सभागार की क्षमता 462 व्यक्तियों के बैठने की है। सभागार दो ग्रीन रूम, दो रिहर्सल रूम, एक वीवीआइपी रूम, कुश्ती बैडिमिंटन एवं टेबल टेनिस हाल, पुरुष, महिला एवं दिव्यांग के लिए प्रसाधन की सुविधा दी गई है।

यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh Accident: कुल्लू में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रैवलर बस खाई में गिरी, 7 लोगों की मौत

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …