Breaking News

UP News: सीएम योगी का मथुरा दौरा आज, मेला और ग्राम विकास प्रदर्शनी का करेंगे उद्घाटन

  • आज मथुरा दौरे पर रहेंगे सीएम योगी

  • पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती में लेंगे भाग

  • किसान गोष्ठी को सीएम योगी करेंगे संबोधित

यूपी डेस्क: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज एक दिवसीय मथुरा के दौरे पर रहेंगे। जहां पर सीएम योगी एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर होने वाले चार दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। यहां पर सीएम योगी एक किसान गोष्ठी को संबोधित करने के साथ ही करीब 45 जिलों की ओर से लगाई जाने वाली प्रदर्शनी का अवलोकन भी करेंगे। वह करीब एक घंटे कार्यक्रम में रहेंगे। सीएम का कार्यक्रम फाइनल होने के बाद मंगलवार को अफसर दीनदयाल धाम पहुंचे। उन्होंने महोत्सव की तैयारियां देखीं।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand: प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों का ड्रोन कैमरे की मदद से निरीक्षण

22 सितंबर से 25 सितंबर तक चलने वाले कार्यक्रम का उद्घाटन आज सीएम योगी खुद करेंगे। मंगलवार देर शाम उनका मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम जारी हो गया है। सीएम आज गुरुवार को अपराह्न दो बजकर 25 मिनट पर दीनदयाल धाम में बने हेलीपैड पर पहुंचेंगे। यहां वह मेला एवं ग्राम्य विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे और किसान संगोष्ठी को संबोधित करेंगे। इसके बाद सीएम योगी करीब साढ़े तीन बजे लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे। वहीं सीएम योगी के दौरे को देखते हुए प्रशासन तैयारियों में लगा हुआ है।

बुधवार की सुबह से हुई बारिश से हेलीपैड और मेला स्थल पर जलभराव हो गया। डीएम पुलकित खरे, एसएसपी अभिषेक यादव और एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने मेला स्थल और हेलीपैड का निरीक्षण किया। जलभराव होने से हेलीपैड स्थल में बदलाव किया है, मेला स्थल पर भरे पानी को सुखाने के इंतजाम किए गए हैं। पंडित दीनदयाल धाम के निदेशक ने बताया कि मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस बार मेला बहुत ही भव्य होगा। मनोरंजन के लिए किड्स जोन भी बनाया गया है। इस बार मेले में करीब एक जिला-एक उत्पाद योजना के तहत 45 जिलों के उत्पादों की प्रदर्शनी भी यहां पहली बार लग रही है।

यह भी पढ़ें: टेरर फंडिंग मामले में एनआईए और ईडी ने कार्रवाई, 10 राज्यों में PFI के ठिकानों पर की छापेमारी

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …