Breaking News

UP News: सीतापुर में धर्मांतरण का मामला आया सामने, पुलिस ने 4 विदेशी सहित 10 लोगों को हिरासत में लिया

  • सीतापुर में धर्मांतरण मामला आया सामने

  • पुलिस ने 4 विदेशी सहित 10 लोगों को हिरासत में लिया

  • भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद

यूपी डेस्क: सीतापुर में धर्मांतरण कराए जाने का एक मामला सामने आया है। सदरपुर थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर में ईसाई धर्म के प्रचार प्रसार को लेकर गांव के लोगों को बुलाया गया था। इसको लेकर सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चार ब्राजील के साथियों सहित 10 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने इन सभी के पास से पासपोर्ट भी बरामद किए हैं। धर्मातरण कराए जाने के मामले को लेकर पुलिस अधिकारी पूछताछ में जुटे हुए है। धर्मांतरण कराए जाने का यह सनसनी खेज मामला सदरपुर थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर का है।

Sitapur Conversion Case police arrest 10 accuse including 4 Brazilian  converting people into Christianity uppm | ब्राजील से धर्मांतरण कराने आए  विदेशी धरे गए, सीतापुर में पुलिस ने बड़े रैकेट ...

ये है मामला

बताते चलें कि जौनपुर का रहने वाला डेविड जो कि लखनऊ में रहता है उसने गांव में कुछ जमीन लेकर करीब 2 से 3 वर्ष पूर्व एक चर्च बनवाया था जहां वह अक्सर आता जाता रहता था। डेविड के द्वारा बनवाए गए चर्च में हमेशा कुछ न कुछ लोग बाहर से हमेशा आया करतें थे। रविवार रात को डेविड तथा उसकी पत्नी रिंकी गैकवर्ड ने धर्म के प्रचार प्रसार के लिए एक बड़ा आयोजन गांव में किया था जिसमें शाहबाजपुर सहित आसपास के गांवों के करीब 3 से 4 सौ लोगों को बुलाया गया था, जिसमें लोगों के खाने पीने के सामान के साथ साथ उपहार भी लाए गए थे। लेकिन इसी बीच गांव के ही किसी शख्स ने कार्यक्रम में धर्मांतरण कराए जाने की शिकायत पुलिस को कर दी।

 

भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची

सूचना पाकर भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने डेविड उसकी पत्नी गैंकवार्ड सहित उसके चार ब्राजील के साथियों सहित 10 लोगो को हिरासत में ले लिया और सभी को थाने ले लोगो का मतांतरण कराए जाने सूचना मिलते ही पुलिस व LIU के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। अधिकारी देर रात तक सभी से पूछताछ करते रहे।

ब्राजील के रहने वाले हैं चार लोग: एएसपी

वहीं इस पूरे मामले को लेकर एएसपी एन पी सिंह का कहना है कि सभी 10 लोगों को हिरासत में लिया गया था उसमें दो लोगों से पूछा की गई तो वह भारतीय हैं। उनके साथ में चार लोग ब्राजील के रहने वाले हैं। सभी से पूछताछ की जा रही है उनके पासपोर्ट भी चेक किए गए हैं। आरोप यह था कि यह लोग गांव के भोले भाले लोगों को प्रलोभन देकर इस तरह का कार्य कर रहे हैं मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …