Breaking News

UP News: नए साल को लेकर वृंदावन में उमड़ने लगी श्रद्धालुओं की भीड़, पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

  • नए साल के शुरू को लेकर वृंदावन में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़

  • पुलिस ने यातायात व्यवस्था को लेकर जारी की एडवाइजरी 

  • श्रद्धालुओं की सुविधाओं का रखा जाएगा ध्यान

यूपी डेस्क: नए साल 2023 को लगने के लिए बस एक दिन शेष बचा है। इसे में आप छुट्टी में घूमने का प्लान बना रहे हैं। वहीं, नए साल के शुरू होने से पहले ही श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा के वृंदावन में श्रद्धालुओं के भीड़ उमड़ने लग पड़ी है। ऐसे में पुलिस ने श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए पुलिस-प्रशासन ने यातायात व्यवस्था को लेकर एडवाइजरी जारी की है।

ट्रैफिक पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, ये रास्ते रहेंगे बंद –  Khabarchalisa News

आपको बता दें कि नए साल का स्वागत अपने आराध्य के दर्शन से करना चाहता है। ऐसे में श्रद्धालुओं की भीड़ होने के कारण व्यवस्थाएं चरमरा जाती है। ऐसे में श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो इसको लेकर पुलिस ने वृंदावन की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है। पुलिस की ओर से जारी ट्रैफिक एडवाइजरी में पार्किंग, प्रतिबंधित मार्ग से लेकर सभी चीजों का ध्यान में रखा गया है। ताकि श्रद्धालुओं को किसी अव्यवस्था का सामना नहीं हो सकता है।

प्रतिबंधित मार्ग

  • छटीकरा-वृदांवन मार्ग पर मल्टीलेबल पार्किंग स्थल से आगे कोई वाहन नहीं जा सकेगा।
  • मथुरा-वृदांवन मार्ग पर सौ सैया से आगे सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे।
  • पानी घाट तिराहे (यमुना पुल) से परिक्रमा मार्ग की ओर वृन्दावन के लिए सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे।
  • पुलिस चौकी जैत के पास कट से एनएच-2 से तथा परिक्रमा मार्ग कट एनएच -2 से भारी वाहन/ हल्के वाहन सुनरख रोड / वृन्दावन की ओर कोई वाहन प्रवेश नहीं करेगा।
  • श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग व्यवस्था

जन्माष्टमी के लिए ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, आज कई रास्तों पर नहीं  चलेंगे वाहन | Traffic police issued advisory for Janmashtami, vehicles will  not run on many roads today
यमुना एक्सप्रेस-वे से कस्वा वृंदावन वाले श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग स्थल

  • दारुक पार्किंग।
  • TFC मैदान पार्किंग।
  • पानी गांव पशु पैठ (बड़े वाहन बस, ट्रैक्टर इत्यादि)।
  • पानी घाट तिराहा पार्किंग।
  • मंडी पार्किंग।
  • शिवा ढाबा के सामने।

मथुरा शहर से वृंदावन आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग स्थल

  • TFC मैदान पार्किंग।
  • चौहान पार्किंग।
  • मंडी पार्किंग।
  • ITI कॉलेज पार्किंग।
  • पागल बाबा अस्पताल की खाली भूमि गांव धौरेरा।

NH-19 छटीकरा से कस्वा वृंदावन आने वाले श्रद्धालुओं लिए पार्किंग स्थल

  • माता वैष्णो देवी मंदिर के सामने पार्किंग-1 (बड़े वाहन)।
  • माता वैष्णो देवी मंदिर के सामने पार्किंग-2 (बड़े वाहन)।
  • माता वैष्णो देवी मंदिर के वरावर में खाली मैदान में पार्किंग-3 (बड़े वाहन)।
  • रॉयल भारती मोड़ पार्किंग (छोटे वाहन)।
  • मल्टीलेबल पार्किंग।
  • हरे कृष्णा ऑकिड के सामने पार्किंग (ई-रिक्शा स्टैंड)।
  • प्रेम मंदिर के पीछे सुनरख तिराहा मोड़ पार्किंग।
  • जादोन पार्किंग।

Traffic Advisory: On the day of Chhath Puja for two days, come and go by  alternate routes only.

कस्वा वृंदावन में नव वर्ष के अवसर पर ई-रिक्शा के संचालन हेतु रूट व्यवस्था

  • छटीकरा से नन्दनवन कट।
  • सौ-सैय्या से हनुमान तिराहा।
  • सौ-सैय्या से प्रेम मंदिर तिराहा।
  • सौ-सैय्या से केशीघाट।
  • सौ-सैय्या से रंगजी मंदिर।
  • वीआईपी पार्किंग से चीरघाट तक।

मथुरा में प्रतिबंधित मार्ग

  • गोवर्धन चौराहा/मंडी चौराहा/मसानी /गोकुल रेस्टोरेन्ट थाना हाइवे कट लक्ष्मीनगर तिराहा गोकुल वैराज मोड से मथुरा शहर की ओर सभी प्रकार के भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
  • गोवर्धन चौराहा/मंडी चौराहा से भूतेश्वर की ओर आने वाली सभी रोडवेज/प्राइवेट बसें प्रतिबंधि रहेंगी. यह बसें मालगोदाम होकर बस स्टैंड तक आ सकेंगी और इसी प्रकार नये बस अड्डे से माल गोदाम होकर अपने गंतव्य को जाएंगी।
  • टैंक चौराहे से स्टेट बैक चौराहे की ओर आने जाने वाली रोडवेज बसें प्रतिबंधित रहेंगी. यह बसें लक्ष्मीनगर तिराहे से गोकुल वैराज वाइपास होकर अपने गंतव्य को जाएंगी।

गोवर्धन यातायात व्यवस्था प्रतिबंधित मार्ग

  • एकता तिराहा/राजीव तिराहा/डींग अड्डा से सभी तरह के वाहन दान घाटी मंदिर की ओर प्रतिबंधित रहेंगे।
  • परिक्रमा मार्ग पर सभी तरह के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
  • कुंजीलाल तिराहा/मुखरायी तिराहा /जमनावत चौराहा बम्बा बाइपास/नीम गांव तिराहा से महमूदपुर चौराहा से गोवर्धन की ओर सभी तरह के भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

गोवर्धन पार्किंग व्यवस्था

  • एकता तिराहा के पास मल्टीलेवल पार्किग।
  • डीएवी स्कूल के पास नगर निगम की पार्किग।
  • एकता सेवा सदन के सामने खाली जगह में।
  • राधाकुंड तिराहा के पास खाली जगह में।
  • डीग अड्डा तिराहा से डीग रोड पर प्राइवेट पार्किंग।

Delhi Trade Fair: दिल्ली में Trade Fair आज से, पुलिस ने जारी की ट्रैफिक  एडवाइजरी; जानें कौन सा रूट रहेगा बंद - Due to Delhi Trade Fair Traffic  police issued advisory for

डायवर्जन किए गए रूट

  • यमुना एक्सप्रेस वे से वृंदावन होते हुए NH-19 को जाने वाले सभी भारी वाहन यमुना एक्सप्रेस-वे से राया कट से उतरकर लक्ष्मी नगर से गोकुल बैराज से टाउनशिप होते हुए NH-19 को जाएंगे।
  • इसी प्रकार NH-19 छटीकरा से वृंदावन होते हुए यमुना एक्सप्रेसवे को जाने वाले भारी वाहन टाउनशिप से गोकुल बैराज से लक्ष्मी नगर होते हुए यमुना एक्सप्रेस वे को जाएंगे।
  • यमुना एक्सप्रेस-वे की तरफ से और मथुरा शहर की ओर से आने वाले चार पहिया वाहन मात्र सौ-सैय्या अस्पताल तक आ सकेंगे इससे आगे प्रतिबन्धित रहेंगे।
  • छटीकरा एनएच-19 की ओर से सभी प्रकार के वाहन मात्र मल्टीलेविल पार्किंग तक आ सकेगें, इसके आगे प्रतिबन्धित रहेंगे।
  • जनपद मथुरा में आने वाले श्रद्धालुओं के सभी वाहन जो छटीकरा की तरफ से आयेंगे, वह गोकुल रेस्टोरेन्ट होते हुए कल्याण करोति के पास रामलीला ग्राउंड पर पार्क करेंगे।
  • ई-रिक्शा/रिक्शा का प्रवेश मात्र प्रेम मंदिर तिराहे तक ही हो सकेगा. इससे आगे प्रतिबंधित रहेंगे।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …