Breaking News

UP News: मेरठ में डबल मर्डर, रिटायर्ड कांस्टेबल की पत्नी और नातिन की गला काटकर हत्या

  • मेरठ में डबल मर्डर

  • रिटायर्ड कांस्टेबल की पत्नी और नातिन की गला काटकर हत्या

  • मामले की जांच में जुटी पुलिस

यूपी न्यूज: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, शास्त्री नगर में नानी और 12 साल की मासूम धेवती की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद इलाके मेें हड़कंप मच गया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल पर आईजी प्रवीण कुमार भी मौके पर पहुंचे हैं। वहीं, पुलिस अफसरों के निर्देश पर फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर घटना की जांच-पड़ताल की। पुलिस का दावा है कि जल्द ही हमलावरों का पता लगा लिया जाएगा।

Nagpur Youth Stabbed To Death For Sending Friend Request on Facebook To a  Girl

सोमवार सुबह जब काम करने वाली घर पर पहुंची तो मामले की जानकारी हुई। सूचना पर आईजी, एसएसपी पहुंच गए थे। पीछे के गेट से घुसकर हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया। रिटायर्ड हेड कांस्टेबल रतन सिंह बुलंदशहर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। उनकी कैसर के कारण दो माह पहले मौत हो चुकी है।

पुलिस के अनुसार रिटायर्ड हेड कांस्टेबल रतन सिंह सिरोही की पत्नी और नातिन की गला रेत कर हत्या की गई है। वहीं मृतकों की पहचान कौशल सिरोही (65) और नातिन तमन्ना (12) के रूप में हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। दोहरे हत्याकांड की सूचना पर आईजी भी मौके पर पहुंचे हैं। परिजनों में कोहराम मचा है।

Telangana: Man murders youngster with scissors outside petrol public bunk  in public; arrested - Crime News

मौके पर पहुंचे आईजी, एसएसपी और थाना पुलिस
सूचना पर आईजी प्रवीण कुमार एसएसपी रोहित सिंह और थाना पुलिस पहुंच गई थी। घटना को अंजाम देने के लिए बदमाश पीछे के गेट से आए थे। समान भी घर का बिखरा हुआ था। पुलिस की घटना की जांच में जुट गई है। मामले की जानकारी हुई। सूचना पर आईजी प्रवीण कुमार, एसएसपी रोहित सिंह पहुंचे । प्रथम दृष्टया जांच के आधार पर पुलिस का कहना है कि पीछे के गेट से घुसकर हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया।

Can't police prevent a murder?

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस: SSP
एसएसपी रोहित सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान कौशल सिरोही (65) और नातिन तमन्ना (12) के रूप में हुई है। एसएसपी में सोमवार सुबह जब काम करने वाली घर पर पहुंची तो घर का दरवाजा खुला हुआ था और नानी और धेवती के शव खून से लथपथ जमीन पर पड़े थे। एसएसपी ने बताया कि आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …