Breaking News

प्रियंका गांधी ने श्रीकांत त्यागी को लेकर योगी सरकार को घेरा, कहा- कौन है जो उसको बचाता रहा?

  • प्रियंका गांधी का योगी सरकार पर निशाना

  • ‘बुलडोजर की कार्रवाई दिखावटी है’

  • ‘सवालों के जवाब से सरकार बच रही है’

यूपी डेस्क: नोएडा में भारतीय जनता पार्टी के नेता श्रीकांत त्यागी के महिला के साथ अभद्रता मामले में अब सियासी वार-पलटवार का दौर तेज हो गया है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक ट्वीट कर बीजेपी शीर्ष नेतृत्व से सवाल पूछा है। कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने बुलडोजर की कार्रवाई को दिखावा करार दिया है। उन्होंने ट्विटर के माध्यम से बीजेपी और योगी सरकार पर कई सवाल दागे। उन्होंने पूछा कि आखिरकार त्यागी को यह हिम्मत कौन दे रहा था कि वह एक महिला को धमकी दे सके। प्रियंका गांधी ने जो ट्वीट किया है उससे जाहिर है कि बीजेपी के ‘गालीबाज’ नेता के रिश्ते पार्टी के शीर्ष नेताओं से भी रहे है।

यह भी पढ़ें: UP News: मेरठ में डबल मर्डर, रिटायर्ड कांस्टेबल की पत्नी और नातिन की गला काटकर हत्या

प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में श्रीकांत त्यागी के साथ कई बीजेपी शीर्ष नेताओं की तस्वीरें साझा करते हुए पूछा है कि क्या इतने सालों से भाजपा सरकार को नहीं पता था कि नोएडा के भाजपा नेता का निर्माण अवैध है? उन्होंने कहा कि बुलडोजर कार्रवाई दिखावटी है। सरकार इन सवालों के जवाब से बच रही है। एक महिला के साथ खुलेआम अभद्रता और 10-15 गुंडे भेजकर महिलाओं को धमकाने की हिम्मत उसे कौन दे रहा है? उन्होंने पूछा कि कौन है जो उसको बचाता रहा? प्रियंका गांधी द्वारा जारी तस्वीर में श्रीकांत त्यागी को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, स्वतंत्रदेव सिंह आदि के साथ देखा जा सकता है।

भारतीय जनता पार्टी का नेता होने का दावा करने वाले त्यागी के खिलाफ ग्रैंड ओमैक्स सोसाइटी की एक महिला के साथ अभद्रता करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। वहीं, श्रीकांत त्यागी की तलाश में उत्तराखंड में लगातार छापेमारी जारी है। बीजेपी के गालीबाज नेता को पकड़ने की कोशिशें तेज हो गई है। दूसरी तरफ, नोएडा सोसाइटी के भीतर श्रीकांत के अवैध निर्माण पर नोएडा अथॉरिटी की ओर से कार्रवाई की गई है। नोएडा प्रशासन की तरफ से अवैध निर्माण को बुलडोजर चलाकर सोमवार सुबह तोड़ दिया गया। साथ ही, श्रीकांत त्यागी के धर-पकड़ के लिए पुलिस की पांच टीमों का गठन कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Share Market Today: शेयर बाजार में सपाट शुरुआत, सेंसेक्स में तेजी और निफ्टी 17,401 पर पहुंचा

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …