Breaking News

UP News: झांसी में सैन्य अभ्यास के दौरान बड़ा हादसा, टैंक में गोला फटने से सेना के दो जवान शहीद, एक घायल

  • झांसी के बबीना फायरिंग रेंज में हादसा

  • गोला भरते समय टैंक का बैरल फटा

  • दो जवान शहीद, एक की हालत गंभीर

यूपी डेस्क: झांसी के बबीना कैंट फील्ड फायरिंग रेंज में युद्ध अभ्यास के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। इस दौरान यहां गोला फटने से दो सैनिक शहीद हो गए और एक सैनिक बुरी तहर से घायल हो गया है। घायल सैनिक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल और मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। घटना के दौरान टैंक बबीना फील्ड फायरिंग रेंज के प्वाइंट नंबर 6 A पर तैनात था। जैसे ही टैंक में गोला लोड किया गया बैरल फट गई। फिलहाल इस बड़े हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: National News: मुंबई और जामनगर से 120 करोड़ की ड्रग्स बरामद, एयर इंडिया के पूर्व पायलट सहित 6 लोगों गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि हादसा बीती रात बबीना की फायरिंग रेंज में नाइट फायरिंग अभ्यास के दौरान हुआ। फायरिंग के दौरान एक गोला टैंक टी-90 के बैरल में फंस गया, जिससे टैंक में आग लग गई। टैंक में आग लगने के कारण धमाके के साथ गोला फट गया। इस हादसे में पश्चिम बंगाल निवासी नायब सूबेदार सुमेर सिंह बगरिया, सुकांता मंडल और टैंक ड्राइवर संत कबीर नगर निवासी प्रदीप सिंह यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें तुरंत बबीना मिलिट्री अस्पताल ले जाया गया। हादसे में सेना के जवान सुमेर सिंह और सुकांता मंडल का निधन हो गया।

वहीं टैंक ड्राइवर प्रदीप यादव गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज जारी है। घायल और मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। इस मामले में सेना के अफसर फिलहाल जांच-पड़ताल में जुटे हैं। बता दें कि झांसी की बबीना रेंज फायरिंग में ब्रिटिश शासनकाल में यहां कैंटोनमेंट एरिया बनाया गया था। उस समय यह ब्रिटिश आर्मी के बेस की तरह काम करती थी। वहीं, अब यह एशिया में सबसे बड़े सैन्य ठिकाने के तौर पर काम कर रही है। बबीना रेंज फायरिंग 2749 एकड़ क्षेत्र में फैली है।

यह भी पढ़ें: Syrup Side Effects: दवा नहीं ज़हर बन रही कफ सिरप, खतरनाक साइड इफेक्ट्स

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …