Breaking News

UP News: यूपी में देर रात महसूस किए गए भूकंप के झटके, दहशत में लोग घरों से बाहर न‍िकले

  • भूकंप के झटके से कांपी यूपी

  • दो बार महसूस किए गए भूकंप के झटके

  • जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था केंद्र

लखनऊ: मंगलवार की देर रात भूकंप आने से यूपी के लोग दहशत में आ गए। दिल्ली एनसीआर से लेकर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई इलाकों में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। जानकारी के मुताबिक पहला झटका मंगलवार रात 8.52 बजे महसूस किया गया। इसके बाद आधी रात के बाद करीब 1.57 बजे काफी तेज झटके महसूस किए गए। इसका केंद्र उत्तराखंड में भारत-नेपाल सीमा पर जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। भूकंप के झटके लगने से घरों में बेड व अन्य वस्तुएं हिलने लगी। जिससे लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए।

यह भी पढ़ें: Aaj ka Punchang 9 Nov 2022: जानें आज का पंचाग, शुभ मुहूर्त

राष्‍ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार मंगलवार को पहली बार रात 8 बजकर 52 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.9 मापी गई है। इसके बाद आधी रात के बाद करीब 1.57 बजे काफी तेज झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता 6.3 मापी गई है। ये भूकंप लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, बरेली, गोरखपुर में महसूस किया गया। दूसरा भूकंप काफी तेज था। धरती के कांपने से लोग दहशत में आ गए और घरों से बाहर निकल पड़े। फिलहाल अभी तक किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।

राष्‍ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार दिल्ली के अलावा उत्तराखंड, हिमाचल और उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर इस भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। आधी रात अचानक भूकंप के झटकों से कई लोग घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर आ गए। दहशत की वजह से काफी देर तक लोग रात में सड़कों पर ही खड़े दिखाई दिए। यही हालात राजधानी लखनऊ में भी देखने को मिला। हालांकि अभी तक किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। बता दें कि इससे पहले 19 अगस्त को भी लखनऊ और आस-पास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

यह भी पढ़ें: Winter Skin Care: सर्दियों में फॉलो करें ये Night Skin Care टिप्स

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …