Breaking News

Himachal Pradesh Election 2022: पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भरेंगे चुनावी हुंकार, करेंगे रैलियां

  • हिमाचल प्रदेश चुनाव को लेकर सभी दलों के नेता सक्रिय

  • कांगड़ा और हमीरपुर जिले में चुनावी हुंकार भरेंगे पीएम मोदी

  • पहली बार शिमला पहुंचे मल्लिकार्जुन खरगे

नेशनल डेस्क: हिमाचल प्रदेश चुनाव को लेकर सभी दलों के नेता सक्रिय हो गए हैं। आए दिन प्रदेश में पहुंच कर रैलियों को संबोधित कर रहे है। वहीं, आज पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को कांगड़ा और हमीरपुर संसदीय क्षेत्रों में चुनावी हुंकार भरेंगे। वह बुधवार को हमीरपुर के सुजानपुर और कांगड़ा के चंबी में एक-एक रैली करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी ने मंडी, शिमला में रैली की थी।

PM Modi wishes Mallikarjun Kharge a 'fruitful tenure' as Congress president  | Deccan Herald

वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मंगलवार दोपहर पहली बार शिमला पहुंचे। वह बुधवार को शिमला और सोलन के नालागढ़ में चुनावी जनसभाएं करेंगे। हिमाचल प्रदेश में 10 नवंबर की शाम को चुनाव प्रचार थम जाएगा। इसके बाद जनसभाएं और अन्य प्रचार बंद हो जाएंगे। केवल डोर-टू-डोर प्रचार ही होगा।

PM Modi wishes Mallikarjun Kharge fruitful tenure as Congress chief - India  Today

मल्लिकार्जुन खरगे ने लिया कांग्रेस नेताओं से फीडबैक
आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मंगलवार दोपहर बाद राजधानी शिमला पहुंचे। चौड़ा मैदान स्थित होटल में रुके खरगे ने शाम के समय पार्टी के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला और प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह के साथ बैठक कर चुनाव प्रचार की समीक्षा की। उन्होंने सभी विधानसभा क्षेत्रों की वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों को लेकर फीडबैक भी लिया। इसके बाद खरगे ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला के साथ आगामी रणनीति बनाई।

PM Narendra Modi Tweets Mallikarjun Kharge New Congress President - India  Hindi News - मल्लिकार्जुन खड़गे के कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर पीएम मोदी ने  किया ट्वीट, जानिए क्या कहा

सीएम योगी ने भी की जनसभाएं
बीते दिन भाजपा के स्टार प्रचारक एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांगड़ा जिला के पालमपुर और कुल्लू के आनी में चुनावी जनसभाएं कीं। उन्होंने कहा कि आज भारत पिछलगू देश नहीं बल्कि दुनिया का नेतृत्व करने वाला देश बन गया है। उन्होंने कहा कि इसमें हिमाचल के रणबांकुरों का भी बहुत योगदान है, जिन्होंने कारगिल युद्ध से लेकर अन्य युद्धों में अपनी जान की बाजी लगा कर देश की रक्षा करने में कोई कमी नहीं छोड़ी।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …