अवैध फैक्ट्री में लगी भीषण आग
हादसे में एक मजदूर जिंदा जला
कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
लखनऊ: राजधानी लखनऊ में एक बार फिर आग ने अपना कहर दिखाया है। पारा थाना क्षेत्र में मंगलवार रात एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगते ही आसपास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। सूचना मिलने के बाद चार फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इस दौरान फैक्ट्री में काम कर रहे एक मजदूर की मौत हो गई। वहीं सूचना मिलते ही डीएम सूर्य पाल गंगवार भी घटना स्थल पर पहुंचे। स्थानीय निवासियों के अनुसार जिस मकान में आग लगी है उस मकान में अवैध रूप से कैमिकल फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था जिससे आग लगी है।
यह भी पढ़ें: UP News: मदरसों के बाद अब वक्फ संपत्तियों का योगी सरकार करवाएगी सर्वे, निरस्त किया 1989 का शासनादेश
वहीं घटना के बाद फैक्ट्री संचालक मौके से फरार हो गया। आक्रोशित स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा बवाल किया। वहीं डीएम सूर्य पाल गंगवार ने बताया कि आग लगने की इस घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। मृत व्यक्ति इसी केमिकल फैक्ट्री में कार्य करता था। डीएम ने घटना स्थल का मुआयना करने के बाद मृतक के परिजनों से बातचीत की और उनको सांत्वना दी। उन्होंने बताया कि मृतक उन्नाव जिले का रहने वाला है और जनपद उन्नाव में उसकी कृषि भूमि है जिस पर खेती होती है। इसके लिए मृतक के परिजनों को तत्काल कृषक दुर्घटना बीमा योजना अंतर्गत 5 लाख रुपये की राहत राशि प्रदान की जाएगी।
डीएम के मुताबिक, पारा थानाक्षेत्र के अंतर्गत सलेमपुर पतौरा गांव के जिस मकान में आग लगी है उसके मालिक पंकज दीक्षित द्वारा अवैध रूप से कैमिकल फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था। जिसके लिए पंकज दीक्षित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए है। साथ ही उप जिलाधिकारी सदर को निर्देश दिए गए है कि वर्क मैन कम्पनसेशन एक्ट के तहत मृतक की पत्नी के ओर से जिलाधिकारी न्यायालय में तत्काल मुकदमा दर्ज कराना सुनिश्चित किया जाए। परिवार को और दुर्घटना व अन्य मदों में अधिक से अधिक आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके अलावा मामले में जो भी अफसर दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Aaj ka Rashifal 21 September 2022: जानें कैसा बीतेगा आपका आज का दिन