लखनऊ की नवीन गल्ला मंडी में लगी आग
आग के कारण दुकान में रखे फटे सिलेंडर
आग में 20 दुकानें जली
यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सीतापुर रोड स्थित नवीन गल्ला मंडी में शनिवार रात भीषण आग लग गई। मिली जानकारी के मुताबिक, सबसे पहले आग एक फल के दुकान में लगी, जिसके बाद इसने आसपास के दुकानों को भी लपेटे में ले लिया। दुकानों के अंदर रखे गैस सिलेंडर में धमाके के बाद इस आग ने और विकराल रूप धारण कर लिया। सिलेंडर फटने व आग की सूचना मिलने पर इलाके में हड़कंप मच गया। करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक 20 दुकानें जलकर खाक हो चुकी थीं।
फायर विभाग की लापरवाही पर भड़के व्यापारी
व्यापारियों के मुताबिक, साढ़े 12 बजे मण्डी में आग लगने की घटना की सूचना मिलने के बाद फौरन दमकल विभाग को इस बारे में सूचित कर दिया था। लेकिन वे आधे घंटे की देरी से पहुंचे। व्यापारियों ने बताया कि दमकल कर्मी फायर फाइटिंग कर ही रहे थे कि तभी अचानक पानी खत्म हो गया। विभाग की इस लापरवाही पर व्यापारी भड़क गए और उनकी दमकल कर्मियों से तीखी नोंकझोंक हो गई।
बवाल बढता देख पुलिस ने हस्तक्षेप किया। एफएसओ इंदिरानगर अजय कुमार सिंह व पुलिसकर्मियों ने आक्रोशित व्यापारियों को समझाकर शांत कराया। इन्दिरानगर, चौक, बीकेटी, हजरतगंज फायर स्टेशन से आठ गाडियां की मदद से आग पर काबू पाया।
आग की वजह शॉट सर्किट को भी माना जा रहा है: एफएसओ
एफएसओ अजय कुमार सिंह ने बताया कि आग के कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है। आग की एक वजह शॉट सर्किट को भी माना जा रहा है। अभी आग के कारण दुकानदारों को हुए नुकसान का आकलन नहीं किया गया है।