रेलवे ने फिर से बढ़ाया प्लेटफार्म टिकट के दाम
आज से 50 रुपये में मिलेगा प्लेटफार्म टिकट
छह नवंबर तक लागू रहेंगी नई दरें
यूपी डेस्क: त्योहारी सीजन पर उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन ने रेलवे यात्रियों को झटका दिया है। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन ने स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट का दाम बढ़ा दिया है। अब इन स्टेशनों पर आज से 50 रुपये में प्लेटफार्म टिकट मिलेगा। इससे पहले रेलवे ने अक्टूबर में प्लेटफार्म टिकट के दाम को 10 रुपए से बढ़ाकर 30 रुपए प्रति यात्री किया था। हालांकि बढ़ी हुई दर 26 अक्टूबर से छह नवंबर तक प्रभावी रहेगी। दरअसल दीपावली के बाद छठ पर्व पर रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ बढ़ रही है। दिक्कत तब होती है जबकि यात्रा करने वाले लोगों को छोड़ने के लिए ढेर सारे लोग रेलवे स्टेशन पर पहुंच जाते हैं। इसी प्रवृत्ति पर लगाम लगाने के लिए उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन ने प्लेटफार्म टिकट के दाम बढ़ा दिए है।
यह भी पढ़ें: छठ महापर्व पर पूर्व मध्य रेलवे ने 124 स्पेशल ट्रेनें चलाने का किया ऐलान, बिहार आने वाले लोगों को होगी सहूलियत
रेलवे प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा के नाम पर गत 1 अक्टूबर को 10 रुपये का प्लेटफॉर्म टिकट 30 रुपये का कर दिया था। यह दर 5 नवंबर तक के लिए थी लेकिन स्टेशन पर बढ़ रही भीड़ और आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते 26 अक्टूबर से 6 नवंबर तक उत्तर रेलवे के लखनऊ, वाराणसी, बाराबंकी, अयोध्या कैंट, अयोध्या, अकबरपुर, शाहगंज, जौनपुर, सुल्तानपुर, रायबरेली, जंघई, भदोही, प्रतापगढ़ एवं उन्नाव पर प्लेटफार्म टिकट की बिक्री का मूल्य 50 प्रतिव्यक्ति निर्धारित कर दिया गया है। ताकि केवल आवश्यक यात्रियों का ही स्टेशन एवं प्लेटफार्मो पर आगमन हो तथा अनावश्यक भीड़भाड़ को रोका जा सके।
मंडल रेल प्रबंधक सुरेश कुमार सपरा ने बताया कि यात्री सुविधा के तहत मंडल पर प्लेटफार्म टिकट के मूल्य का पुनर्निर्धारण किया जा रहा है। ताकि फेस्टिव सीजन में प्लेटफार्म/स्टेशनों पर लोगों की ज्यादा भीड़ न इकट्ठा हो। टिकट के दाम ज्यादा होने के चलते कम लोगों के एंट्री की संभावना होगी। जिससे प्लेटफार्म पर आवागमन करने वाले यात्री अपनी यात्रा सुगमता पूर्वक कर सके। उन्होंने यह भी बताया कि आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए यात्री सुविधाओं को एक सुनियोजित तरीके से प्रारंभ करने की व्यवस्थाएं अमल में लाई जा रही हैं |
यह भी पढ़ें: Aaj ka Rashifal 26 Oct 2022: जानें कैसा बीतेगा आपका आज का दिन