Breaking News

UP News: लोकभवन में यूपी कैबिनेट की अहम बैठक आज, कई अहम प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी

  • योगी कैबिनेट की बैठक आज

  • कई अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

  • शाम 4.30 बजे सीएम की अध्यक्षता में होगी बैठक

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज मंगलवार को कैबिनेट बैठक आयोजित की गई है। लोक भवन में शाम साढ़े 4 बजे कैबिनेट की बैठक होगी। जहां बैठक में उत्तर प्रदेश के विकास और आगामी कार्य योजना को लेकर कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास होने की उम्मीद जताई जा रही है। आज की कैबिनेट बैठक में पास होने वाले कई प्रस्ताव का लाभ किसानों के साथ आमजन तथा उद्योग को भी मिलेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी टीम आज औद्योगिक विकास के साथ ही साथ नगर विकास विभाग तथा माध्यमिक शिक्षा समेत कई विभागों के अहम प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है।

यह भी पढ़ें: UP News: राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन को लेकर हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी, कहा- केवल पैसे बांटने की मशीन बनकर रह गया है मिशन

कैबिनेट बैठक में इलेक्ट्रिक व्हीकल नीति 2022 के मसौदे को मंजूरी मिल सकती है। इसके साथ ही साथ अयोध्या में एसटीपी के लिए दस एकड़ नजूल की जमीन नगर विकास विभाग को देने का प्रस्ताव भी लाया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक में वर्ष 2022- 23 के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान, मक्का व बाजरा खरीद की नीतियों को मंजूरी मिल सकती है। वहीं, अयोध्या में एसटीपी के लिए 10 एकड़ नजूल की जमीन नगर विकास विभाग को दिए जाने का प्रस्ताव शामिल है। बैठक में सिंचाई विभाग से जुड़े प्रस्ताव, एमएसएमई विभाग एनआरआई विभाग से जुड़े प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल सकती है।

वहीं कैबिनेट बैठक के पहले लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग करने के लिए गुजरात रवाना होने वाले प्रदेश के दल के खिलाड़ियों से भेंट करेंगे। यह कार्यक्रम दोपहर 3.30 बजे उनके सरकारी आवास, पांच कालीदास मार्ग पर होगा। राष्ट्रीय खेल का आयोजन 29 सितंबर से गुजरात में होना है। जिसमें उत्तर प्रदेश के 395 खिलाड़ी 26 खेल स्पर्धाओं में अपना प्रदर्शन करेंगे।

यह भी पढ़ें: Amit Shah Gujarat Visit: केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह के गुजरात दौरे का दूसरा दिन, जानें आज का पूरा शेड्यूल

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …