Breaking News

UP News: इटावा में भीषण सड़क हादसा, आगरा-लखनऊ एक्‍सप्रेसवे पर बस और ट्रक की टक्कर में 4 यात्रियों की मौत, 30 से ज्यादा घायल

  • आगरा-लखनऊ एक्‍सप्रेसवे पर बड़ा सड़क हादसा

  • पीछे से ट्रक में टकराई तेज रफ्तार बस

  • हादसे में 4 की मौत, 30 से ज्यादा घायल

यूपी डेस्क: इटावा में देर रात एक बड़ा दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। जहां सवारियों से भरी एक बस की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में चार लोगों के मारे जाने की सूचना है। जबकि 30 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की वजह से बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। जानकारी के मुताबिक स्‍लीपर बस गोरखपुर से अजमेर जा रही थी। बस यात्रियों से भरी हुई थी। यात्रियों से भरी बस जब आगरा-लखनऊ एक्‍सप्रेसवे पर थी तभी सैफई थाना क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई। घटना की सूचना के बाद डीएम, एसएसपी समेत आलाधिकारी मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें: दिवाली पर लखनऊ में प्रशासन ने 20 जगहों पर पटाखों के बाजार लगाने की दी अनुमति, देखें लिस्ट

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस हादसा सैफई थाना क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर 3 बजे यह हादसा हुआ है। जैसे ही चैनल नंबर 103 के पास पहुंची तो आगे चल रहे मोरम से भरे ट्रक से स्‍लीपर बस टकरा गई। इस एक्सीडेंट में चार यात्रियों की मौत हो गई है जबकि 30 से ज्यादा यात्री घायल हो गए है। सभी घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना पर जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा जयप्रकाश सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली। अधिकारियों ने पीजीआई सैफई पहुंच कर घायलों हालचाल जाना और डॉक्टरों को घायलों के समुचित इलाज के लिए निर्देश दिए।

जानकारी के अनुसार, प्राइवेट बस गोरखपुर से अजमेर जा रही थी। हादसा इतना भीषण था कि 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद 3 क्रेनों की मदद से बस में फंसे घायलों को निकाला गया। वहीं इस भीषण सड़क हादसे में आशी उर्फ श्रेया (7) निवासी आगरा, हामिद अली (35) पुत्र अयूब निवासी भूरकेश्वर, झुंझुनूं राजस्थान, सुमेर सिंह गुर्जर (52) पुत्र छेथमल निवासी पार्थिक नगर गुर्जर कॉलोनी कलवार रोड जयपुर और सोनू कुमार चतुर्वेदी (32) पुत्र श्रीलाल चतुर्वेदी निवासी रघुवंशी तहसील करौली जिला करौली, राजस्थान की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर वैधानिक कार्रवाई शुरु कर दी गई है।

यह भी पढ़ें: Deepotsav 2022: दिवाली से पहले पीएम मोदी आज आएंगे अयोध्या, दीपोत्सव समारोह की करेंगे शुरुआत

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …