Breaking News

UP News: लखनऊ में सीएम योगी ने छठ पर्व तैयारियों को लेकर की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए जरुरी दिशा निर्देश

  • सीएम योगी ने की छठ पूजा की तैयारियों की समीक्षा

  • पूजा स्थल पर साफ-सफाई के दिए विशेष निर्देश

  • लखनऊ में 110 स्थानों पर हो रहा है छठ पूजा का आयोजन

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर आज शनिवार को छठ पर्व की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। सीएम योगी ने प्रदेश भर में छठ पर्व को लेकर प्रशासन की तैयारियों की समीक्षा करने के साथ अफसरों को जरुरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 30 व 31 अक्तूबर को लोकआस्था का महापर्व ‘छठ’ मनाया जाना है। छठ पूजा स्थल पर साफ सफाई के विशेष निर्देश दिए हैं। समीक्षा बैठक के दौरान सीएम योगी के साथ उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद तथा अन्य विभाग के बड़े अधिकारी भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: National News: औरंगाबाद में गैस सिलेंडर फटने से हुआ बड़ा हादसा, 7 पुलिस जवान समेत 30 से अधिक लोग झुलसे

सीएम योगी ने समीक्षा बैठक के दौरान छठ पूजा की व्यवस्थाओं की जानकारी लेने के साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया कि छठ पूजा के दौरान सभी स्थान पर अच्छी व्यवस्था को शीर्ष वरीयता पर रखें। पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में इस पर्व की विशिष्ट परंपरा रही है। हमारा प्रयास हो कि हर एक व्रतधारी श्रद्धालु जन को अधिकाधिक सुविधाएं उपलब्ध हों, ताकि पर्व का आयोजन सुचारु पूर्वक संपन्न हो। साथ ही श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर सीएम योगी योगी ने निर्देश दिए कि पूजन स्थल पर पुलिस की उपस्थिति रहे। महिला पुलिस की भी तैनाती की जाए। कुछ पुरुष पुलिस को सादी वर्दी में भी तैनात किया जाना चाहिए।

बता दें कि लखनऊ में 110 स्‍थानों पर छठ पर्व का आयोजन किया गया है और लखनऊ में करीब 10 लाख लोग इस पूजा में शामिल होंगे। इस दौरान सीएम योगी भी लक्ष्मण मेला मैदान में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे। लक्ष्मण मेला पार्क में उन्होंने 1984 में पहली बार इस पूजा की लखनऊ में नींव रखी थी। इसे महापर्व इसीलिए कहा जाता है क्योंकि इसमें महिलाएं 36 घंटे का व्रत रखती हैं और कमर तक के पानी में उतर कर सूर्य देवता को अर्घ्य देती हैं। यह लगभग 4 दिन तक लगातार चलता है। 31 अक्टूबर को उगते हुए सूर्य को जल देकर इस पूरे व्रत का समापन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: National News: दिल्ली-एनसीआर में बढ़ा वायु प्रदूषण, जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर लोग

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …