लखनऊ में छात्रा के साथ हैवानियत
ऑटो ड्राइवर ने दोस्त संग किया गैंगरेप
पीड़ित को चौराहे पर फेंककर फरार हुए आरोपी
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ट्यूशन पढ़ाने गई एक छात्रा के साथ गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां विभूतिखंड थाने के कठौता से छात्रा ट्यूशन पढ़ाकर अपने घर हुसैनगंज वापस लौट रही थी। घर जाने के लिए वह ऑटो में बैठी। ऑटो में एक शख्स और बैठा था। हुसडिया चौराहे पर पहुंचते ही ऑटो ड्राइवर ने ऑटो को शहीद पथ पर चढ़ाया। इस पर जब छात्रा ने उससे पूछा तो सवारी बैठाने की बात कहकर वह उसे चुप करा दिया। जिसके बाद वह उसे प्लासिओ मॉल के पीछे झाड़ियों में ले गए। जहां ड्राइवर और उसके दोस्त ने उसके साथ गैंगरेप किया। फिर बेहोशी की हालत में छात्रा को हुसेड़िया पर फेंक कर फरार गया। देर रात छात्रा किसी तरह अपने घर पहुंची और परिवारवालों को घटना की जानकारी दी। उसके बाद से परिवार पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने के लिए पहुंचे तो उन्हें तीन थानों के चक्कर लगाने पड़े।
यह भी पढ़ें: Manish Sisodia: डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को CBI ने भेजा समन, शराब घोटाला मामले में होगी पूछताछ
मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो विभूतिखंड थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। इस मामले में लापरवाही का आलम यह है कि पुलिस ने घटना के 18 घंटे बाद छात्रा का मेडिकल कराया। छात्रा हुसैनगंज इलाके की रहने वाली है वह हर रोज कठौता इलाके में ट्यूशन पढ़ाने आती थी। शनिवार को भी वह ट्यूशन के लिए आई थी। देर शाम ट्यूशन पढ़ाने के बाद वह अपने घर के लिए निकली थी। जिस ऑटो में वह बैठी उसमें एक और शख्स बैठा था। वह सवारी समझकर उसमें बैठ गई। लेकिन उन दोनों दरिंदों ने उसे पहले गलत दिशा में ले गए। छात्रों ने जब उनका विरोध किया तो उसे डरा धमकाकर चुप कराने का प्रयास किया। जब वह नहीं शांत हुई किसी चीज से मारकर उस को बेहोश कर दिया। इसके बाद सुशांत गोल्फ सिटी स्थित प्लासिओ मॉल के पीछे झाड़ियों में लेजाकर गैंगरेप किया। दोनों ने 3 से 4 घंटे तक उसे अपने कब्जे में रखा। इसके बाद उसे हुसडिया चौराहे पर लाकर एक सुनसान जगह में छोड़कर फरार हो गए।
परिवारवालों को जब छात्रा ने पूरे घटनाक्रम बताया तो पहले गोमतीनगर थाने पहुंचे, वहां से उसे विभूतिखंड जाने के लिए बोला गया और फिर सुशांत गोल्फ सिटी का चक्कर लगवाया गया। तीन थाने की पुलिस पीड़ित परिवार को एक जगह से दूसरी जगह तक दौड़ाती रही। आखिर में जब वीडियो वायरल हुआ पुलिस के आलाअधिकारियों तक खबर पहुंची तो मामला विभूतिखंड थाने का निकला और फिर एफआईआर दर्ज कर दोनों आरोपियों की तलाश शुरू हो गई है। वहीं डीसीपी ईस्ट प्राची सिंह भी अस्पताल पहुंचकर छात्रा का हाल जाना और उनका बयान दर्ज किया। फिलहाल छात्रा का झलकारी बाई अस्पताल इलाज चल रहा है और दोनों आरोपियों के खिलाफ विभूति खंड थाने में आईपीसी की धारा 342, 376-D, 323, 392, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्राची सिंह ने कहा है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
यह भी पढ़ें: सरकार ने बंद की कोविड टीकों की खरीदारी, वित्त मंत्रालय को वापस किए बचे हुए 4237 करोड़ रुपए