सहारनपुर में भीषण सड़क हादसा
ट्रक ने बाइक सवार युवकों को कुचला
हादसे में तीन की दर्दनाक मौत
यूपी डेस्क: सहारनपुर में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है। गागलहेड़ी में सुबह भगवानपुर फैक्ट्री से ड्यूटी करके लौट रहे दो बाइक सवारों को सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सड़क किनारे खड़े गार्ड को भी ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी भी इजाल के दौरान मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह छह बजे के करीब भगवानपुर फैक्टरी से ड्यूटी कर दो बाइक सवार लौट रहे थे। जैसे ही ये दोनों बेहड़ी गुज्जर गांव के पास कोका कोला फैक्ट्री के निकट पहुंचे तो विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने दोनों बाइक सवारों को टक्कर मार दी। जिससे दोनों बाइक सवार ट्रक के पहियो के नीचे आकर बुरी तरह कुचल गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ट्रक ने सड़क किनारे खड़े फैक्ट्री के गार्ड ओमकुमार पुत्र खुमेरचंद्र निवासी बुढ़डाखेड़ा को भी अपनी चपेट मे ले लिया जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी भी मौत हो गई।
हादसे में भोपाल सिंह (52) पुत्र सकटुराम निवासी भाभरी थाना गागलहेड़ी, सुशील कुमार पुत्र नेत्रराम निवासी हनुमाननगर थाना देहात कोतवाली सहारनपुर और ओमकुमार पुत्र खुमेरचंद्र निवासी बुढ़डाखेड़ा की मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवो को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है। वहीं हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़ कर मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर फरार ड्राइवर की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें: Pune Hotel Fire: पुणे के एक मशहूर होटल की चौथी मंजिल में लगी आग, हताहत होने की नहीं कोई खबर