आगरा में तपन ग्रुप पर आयकर का छापा
दयालबाग और रुनकता में एक साथ पहुंची टीम
कई नामचीन ब्रांड बनाता है तपन ग्रुप
यूपी डेस्क: ताजनगरी आगरा में बड़े उद्योगपति के यहां इनकम टैक्स की रेड पड़ी है। शहर के बड़े घी कारोबारी तपन ग्रुप के ऑफिस पर आयकर की छापेमारी कार्रवाई को अंजाम दिया है। तपन ग्रुप के दयालबाग स्थित कार्यालय और रुनकता स्थित फैक्ट्री और अन्य तमाम स्थानों पर दिल्ली से आई टीम ने एक साथ रेड की है। कागजातों की जांच और मालिक से पूछताछ हो रही। आगरा के सबसे बड़े घी कारोबारियों में से एक है तपन ग्रुप। घी के साथ कई नामचीन ब्रांड बनाए जाते हैं। ग्रुप के चेयरमैन सुरेशचंद्र गर्ग और मैनेजिंग डायरेक्टर उनके बेटे संदीप गर्ग हैं।
यह भी पढ़ें: UP News: सिद्धार्थनगर में विवाह घर का पिलर गिरा, हादसे में तीन लोगों की हुई मौत
आगरा के तपन ग्रुप के दयालबाग स्थित कार्यालय और रुनकता में फैक्ट्री पर सोमवार सुबह इनकम टैक्स की टीम ने छापा मारा। एक साथ दोनों जगह टीम पहुंची, जिसके बाद सर्च शुरू कर दी गई। आयकर विभाग की दो दर्जन टीमें जांच में जुटी हुई हैं। लेकिन, अभी तक अधिकारी कुछ नहीं बोल रहे हैं। लेकिन, जिस तरह से छापामार कार्रवाई की जा रही है। उससे साफ है कि, आयकर विभाग को इनकम टैक्स चोरी और बड़ी अघोषित आय मिल सकती है। तपन ग्रुप का कारोबार आगरा के अलावा राजस्थान, दिल्ली समेत कई प्रांतों में फैला हुआ है। ग्रुप कई तरह के ब्रांड का उत्पादन एवं ट्रेडिंग करता है।
इन्कम टैक्स की टीम द्वारा कार्यालय व फैक्ट्री में कागजातों की जांच व मालिकों से पूछताछ की जा रही है। दयालबाग में सौ फुटा रोड के नजदीक स्थित तपन ग्रुप के कार्यालय पर इन्कम टैक्स की टीम सुबह 10 बजे पहुंची। कार्यालय के मुख्य द्वार को टीम ने बंद करा दिया। किसी को बाहर और अंदर आने की इजाजत नहीं दी। पुलिसकर्मियों ने कार्यालय में कर्मचारियों का प्रवेश रोक दिया है। फैक्ट्री के बाहर पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। आयकर विभाग की एक टीम तपन ग्रुप के मालिक सुरेश चंद गर्ग के दयाल बाग स्थित घर पर जांच कर रही है। इसके साथ ही आयकर विभाग की एक टीम रुनकता स्थित तपन ग्रुप की फैक्ट्री पर जांच में जुटी है।
यह भी पढ़ें: दिवाली से पहले पीएम मोदी का किसानों को गिफ्ट, पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त की जारी