Breaking News

UP News: लखनऊ में कानपुर डिपो की बस में लगी आग, 37 यात्री थे मौजूद

  • कानपुर डिपो की बस में लगी आग

  • लखनऊ आते समय बंथरा में लगी बस में आग

  • बस में 37 यात्रियों मौजूद थी

यूपी डेस्क: रविवार दोपहर को कानपुर डिपो की बस में लखनऊ आते समय बंथरा में आग लग गई। बस में 37 यात्रियों मौजूद थे। बस में आग लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया है। वहीं, देखते ही देखते बस धू-धू कर जल उठी। स्थानीय लोगों ने बस का शीशा तोड़कर सभी सवारियों को बाहर सुरक्षित निकाल लिया। आनन फानन लोगों ने फायर कंट्रोल रूम को सूचना दी।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल गाड़ी के पहले ही लोगों ने आग पर काबू पा लिया। कानपुर निवासी बस चालक राजकुमार के मुताबिक आजाद नगर डिपो रोडवेज बस में कानपुर से 37 सवारियां बैठाकर लखनऊ के चारबाग लेकर जा रहे थे। बंथरा के पास बस में अचानक धुआं उठने लगा। बस कुछ ही देर में धू धू कर जल उठे। मौके पर मौजूद लोग और पुलिस ने राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया। वहीं, पुलिस व लोगों ने सड़क पर पड़ी ईंटों से बस की खिड़कियां के शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला।

लोगों ने सभी सवारियां सुरक्षित बस से निकाला बाहर
स्थानीय लोगों की मदद से सभी सवारियां सुरक्षित बस से बाहर निकाल ली गई हैं । कोई हताहत नहीं हुआ है। स्थानीय लोगों ने बताया बस में काफी दूर से आग लगी थी। हम लोगों ने शोर मचा कर बस को रुकवाया। आनन-फानन बस का शीशा तोड़कर सभी सवारियों को बाहर निकाल लिया गया। बस चालक ने गैस सिलेंडर से भी आग बुझाने का प्रयास किया।

आग बस के इंजन में लगी थी: इंस्पेक्टर
बंथरा इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्र ने बताया कि आग देखकर राहगीरों और थाने के पास मौजूद सिपाहियों ने रोक लिया। पुलिस कर्मियों ने बस का शीशा तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला। आग बस के इंजन में लगी थी। इसकी भनक चालक को नहीं लगी।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …