Breaking News

UP News: जुमे की नमाज के लिए इन जिलों में बढ़ाई गई सिक्योरिटी, 37 सेक्टर्स में बांटा गया पुराना लखनऊ

  • कानपुर में हुई हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस सतर्क

  • जिलों में बढ़ाई गई सिक्योरिटी

  • 37 सेक्टर्स में बांटा गया पुराना लखनऊ

यूपी डेस्क: कानपुर में हुई हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस सतर्क हो गई है। आज नमाज के लिए सभी जिला पुलिस प्रमुखों को मस्जिदों के आसपास सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश जारी किए है। सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ को रोकने के लिए कानपुर और लखनऊ में धारा 144 लागू की गई है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि संवेदनशील इलाकों और पूजा स्थलों पर रणनीतिक रूप से पुलिस की तैनाती की गई है। प्रशांत कुमार ने कहा कि पुलिस अधिकारी शांति और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए मौलवियों और समूह के अन्य नेताओं के संपर्क में हैं।

इन संवेदनशील जिलों में विशेष तैनाती
एडीजी ने कहा कि फिरोजाबाद, शामली, सहारनपुर, मुरादाबाद, आगरा, अयोध्या, वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर और लखनऊ सहित संवेदनशील जिलों में विशेष तैनाती की गई है।

एडीजी ने कहा कि प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी (पीएसी) की 12 कंपनियां पहले से ही कानपुर में डेरा डाले हुए हैं, जबकि कुछ कंपनियों को संवेदनशील जिलों में भेजा गया है।

कानपुर में पीएसी की 12 कंपनियों, तीन अतिरिक्त आईपीएस अधिकारियों और रैपिड एक्शन फोर्स की दो कंपनियों की तैनाती के साथ सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए है।

37 सेक्टर्स में बांटा गया पुराना लखनऊ
वहीं राजधानी लखनऊ में जुमे की नमाज को लेकर राजधानी की कमिश्नरेट पुलिस सतर्क है। पुराने लखनऊ को 37 सेक्टर में बांटा गया चौक, ठाकुरगंज, सआदतगंज, बाजारखाला की 550 मस्जिदों के आसपास सुरक्षाबलों को तैनात किया गया। वहीं पुराने शहर के 61 स्थानों को संवेदनशील घोषित किया गया। बताया गया कि ड्रोन से इलाके की निगरानीकराई जा रही है।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …