Breaking News

UP News: मायावती का योगी सरकार पर हमला, कहा- सरकार का सूबे को गड्ढा-मुक्त बनाने का दावा खोखला

  • एक्सप्रेसवे धंसने पर मायावती का सरकार पर निशाना

  • ’50 किलोमीटर सड़क में 982 गड्ढे’

  • ‘अमेरिका जैसी सड़कें बनाने का दिखा रही हसीन सपना’

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लगातार भारी बारिश के बाद कई जिलों में बाढ़ का संकट मंडराया हुआ है, वहीं दूसरी तरफ तमाम हाइवे पर गड्‌ढे हो गए हैं। प्रदेश में गड्‌डामुक्त सड़कों का वादा करने वाली योगी आदित्यनाथ सरकार पर बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने कड़ा हमला बोला है। मायावती ने सिलसिलेवार 3 ट्वीट कर भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रदेश में सड़कें बदहाल हैं और हर रोज लोग हादसों का श‍िकार होकर अपनी जान गवां रहे हैं। इससे सूबे को गड्‌ढामुक्त करने के सरकार के दावों की पोल खुल रही है।

यह भी पढ़ें: UP News: सीएम योगी ने की बाढ़ से निपटने को लेकर समीक्षा बैठक, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मंत्री समूह को तत्काल पहुंचने के दिए निर्देश

बसपा सुप्रीमों मायावती ने ट्वीट कर कहा क‍ि, नए एक्सप्रेसवे के लगातार धंसने-दरकने, लखनऊ-उन्नाव की भी 50 किमी सड़क में 982 गड्ढे जैसी पश्चिमी यूपी व पूर्वांचल अर्थात् अधिकांश यहां यूपी में बदहाल सड़कें व उस कारण जनजीवन त्रस्त होने व जानलेवा दुर्घटनाओं आदि की खबरें सर्वत्र चर्चाओं में है, जो सरकारी दावों की पोल खोलता है। दूसरे ट्वीट में मायावती ने लिखा क‍ि जबकि यहां यूपी में दूसरी बार भाजपा की सरकार बनने के बाद से भी प्रदेश को गड्ढा-मुक्त करने के वादे व दावे हर मंत्री व नेताओं द्वारा लगभग हर रोज ही किए जाते हैं, लेकिन इनकेअन्य दावों की तरह ही सूबे को गड्ढा-मुक्त नहीं बना पाना लोगों को अब काफी विचलित कर रहा है।

मायावती ने अपने तीसरे और आखिरी ट्वीट में लिखा कि किन्तु इसके बावजूद भी इनके जले पर नमक छिड़कने के लिए केन्द्र व राज्य में दोनों सरकारें यूपी में अमेरिका जैसी सड़क बनाने जैसा हसीन सपना दिखाने में नहीं हिचक रही हैं। साथ ही, गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी व पिछड़ेपन आदि से त्रस्त व विकास की भूखी जनता चुप है कि आगे क्या होगा? दरअसल पिछले दिनों हुई बारिश में सुलतानपुर के हालियापुर के पास पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 15 फीट का एक गड्ढा हो गया था। इसमें एक कार गिर गई थी। कुछ और गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गई थीं। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। इसके निर्माण पर 22 हजार करोड़ की लागत आई थी।

यह भी पढ़ें: Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव प्रचार को लेकर आज गुजारत आएंगे शशि थरूर, साबरमती आश्रम में करेंगे शुरूआत

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …