Breaking News

UP News: नवमी पर सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में किया कन्या पूजन, शक्ति स्वरुपाओं के पखारे पांव

  • सीएम योगी ने किया कन्या पूजन

  • शाम में करेंगे प्रभु श्रीराम का राजतिलक

  • सीएम योगी ने दी विजयदशमी की बधाई

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज नवमी के मौके पर सुबह गोरखनाथ मंदिर में कन्या पूजन किया। उन्होंने यह पूजन गोरक्षपीठाधीश्वर के रूप में किया। इस खास मौके पर सुबह से ही गोरखनाथ मंदिर में पूजा-पाठ के आयोजनों के साथ उत्सव का माहौल बना हुआ था। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मातृशक्ति की आराधना हमारे देश की संस्कृति है। इसीलिए नवरात्र के नवें दिन कन्या पूजन का विधान है। बता दें कि शारदीय नवरात्र पर गोरक्षपीठ में शक्ति उपासना विशिष्ट होती है। नवरात्र की प्रतिपदा को गोरक्ष पीठाधीश्वर के रूप में मुख्यमंत्री ने विधि विधान से मंदिर के शक्तिपीठ में कलश स्थापना की थी।

यह भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal 4 Oct 2022: जानें कैसा बीतेगा आपका आज का दिन

सीएम योगी ने सबसे पहले उन्होंने बारी-बारी से थार में नौ कन्याओं और एक बटुक भैरव को खड़ा कर उनका पांव पखारा। उसके बाद टीका लगाकर चुनरी ओढ़ाई और आरती उतारी। पूजा के बाद कन्या भोज का कार्यक्रम शुरू हुआ। मुख्यमंत्री एक-एक सभी कन्याओं के पास गए और उनकी थाली में अपने हाथों से भोजन परोसा और बाकायदा पूछ-पूछ कर खिलाया। इस दौरान वह बच्चों को दुलराते भी रहे। भोजन के बाद मुख्यमंत्री ने सभी कन्याओं की अपने हाथ से दक्षिणा देकर सम्मान के साथ विदा किया। वहीं दोपहर 3 बजे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रथ पर सवार होकर रामलीला मैदान तक जाएंगे। रामलीला मैदान पहुंचकर भगवान श्रीराम का राजतिलक करेंगे। इसके बाद एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंदिर वापस पहुंचने के बाद सहभोज का आयोजन होगा।

वहीं इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को विजयदशमी की बधाई और शुभकामनाएं दी । अपने शुभकामना संदेश में उन्होंने कहा है कि विजयदशमी का पर्व अधर्म पर धर्म, बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है। इसीलिए इसे संपूर्ण भारत में श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम सत्य, मर्यादा, न्याय, शांति, परोपकार और लोक कल्याण के लिए समर्पित थे। उनका जीवन हमें आदर्श जीवन जीने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि विजयादशमी शक्ति उपासना का उत्सव भी है। नवरात्र के नौ दिन मां भगवती की आराधना के बाद भक्तों में शक्ति का संचार होता है। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि वह कोरोना प्रोटोकाल का सख्ती से पालन कर पर्व मनाएं।

यह भी पढ़ें: बेहद खूबसूरत है मोनालिसा का नवरात्रि लुक, अदाएं देख फैंस हुए लट्टू

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …