Breaking News

UP News: प्रतापगढ़ में एक बार फिर सीबीआई टीम ने दस्तक, अफसर के पैतृक घर पर छापेमारी शुरू

  • प्रतापगढ़ में एक बार फिर सीबीआई टीम ने दस्तक

  • अफसर के पैतृक घर पर सीबीआई टीम ने छापेमारी शुरू

  • CBI ने 32 लाख रुपये किए थे बरामद

यूपी डेस्क: प्रतापगढ़ में एक बार फिर सीबीआई टीम ने दस्तक दी है। भारतीय इंजीनियरिंग सेवा में कार्यरत अफसर के पैतृक घर पर सीबीआई टीम ने छापेमारी शुरू कर दी है। सीबीआई की छापेमारी से इलाके में हड़कम्प मचा है। अफसर के पिता और इलाके के बैंक कर्मचारियों से पूछताछ की है।

पत्नी से विवाद के बाद ऑफिसर हुआ था गिरफ्तार
भारतीय इंजीनियरिंग सेवा आलोक मिश्र रेलवे में तैनात हैं। पत्नी से विवाद के बाद ऑफिसर गिरफ्तार हुआ था। पत्नी और ससुर द्वारा काले कारनामों की शिकायत पर परिजनों के बैक खातों में लेन-देन की। बाबत बैक कर्मियों से पूछताछ चल रही।

32 लाख रुपये किए थे बरामद
सीबीआई ने रेलवे लखनऊ के डिप्टी सीएमएम आलोक मिश्रा के ठिकानों पर छापेमारी में 32 लाख रुपये बरामद किए थे। सीबीआई ने आलोक मिश्रा समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। लालगंज कोतवाली के जेवई गांव में अफसर का पैतृक घर है।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …