इलेक्ट्रिक बस में एसी का कंप्रेसर फटा
एक मैकेनिक की मौत, दो गंभीर घायल
डीएम ने घटना के जांच के दिए आदेश
यूपी डेस्क: बरेली के मिनी बाईपास चौराहा स्थित इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टेशन पर गुरुवार को धमाका होने से एक कर्मचारी की मौत हो गई। जबकि दो कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब बस में चार्जिंग के दौरान अचानक एसी का कंप्रेशर फट गया। घटना में गंभीर रूप से घायल हुए कर्मचारियों को उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। बता दें कि शहर में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत इलेक्ट्रिक बसों का संचालन हो रहा हैं। जिसके तहत शहर में 15 बसे चल रही है। गुरूवार को मिनी बाईपास पर बने चार्जिंग प्वाइंट स्टेशन पर बस क्रमांक यूपी 25 ई टी 6320 चार्ज हो रही थी।
इसी दौरान बस के अंदर एसी मेंटीनेंस का कार्य किया जा रहा था। मौजूद लोगों के अनुसार करीब पौने 12 बजे अचानक तेज धमाका हुआ। जिससे सभी लोग सिहर उठे। इधर धमाका होते ही बस में काम कर शहर के बारादरी थाना क्षेत्र के सुरेश शर्मा नगर निवासी मैकेनिक विजय कुमार (32 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। इसके साथ ही फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र निवासी एसी मैकेनिक नरेंद्र और बिहार प्रदेश निवासी सर्विस इंजीनियर बबलू गंभीर रूप घायल हो गए हैं। जिन्हे कर्मचारियों ने तुरंत बस के बाहर निकाला और उन्हें तत्काल उपचार के लिए चिकित्सालय भेजा। इधर बस में विस्फोट की सूचना पर पुलिस प्रशासन दौड़ पड़ा।
सूचना मिलते ही सीओ सेकंड आशीष प्रताप सिंह व किला इंस्पेक्टर मौके फ़ोर्स के साथ पहुंचे। बताया जा रहा है कि मैकेनिक विजय बस में काम कर रहा था। इसी दौरान एसी का कंप्रेशर फट गया। जिससे धमाका हो गया। इस मामले में चार्जिंग स्टेशन के मैनेजर सुरेंद्र कुमार का कहना है कि घटना के स्पष्ट कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। टेक्निकल टीम की जांच के बाद ही मामले में स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे डीएम और एसएसपी ने घटनास्थल का जायजा लिया। इसके बाद तीन सदस्यीय टीम से जांच कराने की बात कही। उनका कहना है सीएफओ और मजिस्ट्रेट के साथ एक टेक्निकल अफसर मामले की जांच करेंगे। टीम की जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: UP News: मायावती का केंद्र और प्रदेश सरकार पर हमला, कहा- किसानों के बकाया का तत्काल भुगतान करे सरकार