Breaking News

UP News: इटावा में चलती बस में लगी भीषण आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई अपनी जान

  • आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बस में लगी आग

  • बस में रखा सारा सामान जलकर हुआ खाक

  • जयपुर से नेपाल जा रही थी गाड़ी

यूपी डेस्क: इटावा जिले में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर उस वक्त हड़कंप मच गया। जब एक चलती बस में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते पूरी बस जलकर खाक हो गई। फिलहाल बस में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया लेकिन तब तक बस में यात्रियों का रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने का कारण बस में शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बस नेपाली मजदूरों को लेकर जयपुर से नेपाल जा रही थी। प्रशासन ने सभी मजदूरों को दूसरी बस से नेपाल रवाना कर दिया है।

यह भी पढ़ें: इस्तांबुल में हुए आत्मघाती हमले में 6 लोगों की मौत 81 घायल, एक संदिग्ध शख्स को गिरफ्तार

हादसा उसराहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर माइलस्टोन 131 पर हुआ है। जहां देर रात जयपुर से नेपाल जा रही मजदूरों से भरी एक बस में अचानक भीषण आग लग गई। जिसके कारण अफरा तफरी मच गई और उन्होंने कूद कर जान बचाई। बस में आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक सब कुछ जलकर खाक हो गया।

पुलिस के अनुसार बस में 17 यात्री सवार थे जो जयपुर से नेपाल के लिए जा रहे थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। आग लगने का कारण बस में शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। फिलहाल, पुलिस इस पूरे मसले की जांच कर रहा है कि बस में आग आखिरकार कैसे लगी है। आग लगने से जलकर खाक हुई बस को उसराहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे की कुदरेल चौकी पर खड़ा करके रखा गया है। सभी यात्रियों को सुरक्षित कुदरेल चौकी ले जाया गया। जहां प्रशासन ने सभी मजदूरों को दूसरी बस से नेपाल रवाना कर दिया है।

यह भी पढ़ें: आज भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की जयंती, पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …