Breaking News

UP News: डाककर्मी ज्योति सिंह बनी एसडीएम, यूपीपीएससी 2021 में हासिल किया 51वीं रैंक

  • डाककर्मी ज्योति सिंह बनी एसडीएम

  • यूपीपीसीएस 2021 में हासिल किया 51वीं रैंक

  • ज्योति ने जुलाई 2010 को ज्वाइन किया था डाक विभाग

यूपी डेस्क: कहते है परिश्रम जितना कठिन हो, भाग्य उतना ही अधिक शक्तिशाली होता जाता है और इसी कहावत को फतेहपुर की रहने वाली ज्योति सिंह ने सच करके दिखाया है। प्रयागराज प्रधान डाकघर में 10 वर्ष से कार्यरत महिला कर्मचारी कुमारी ज्योति सिंह यूपीपीएससी 2021 में रैंक 51 प्राप्तकर एसडीएम पद पर चयनित हुई है। इससे उनके पूरे परिवार और डाकविभाग में कार्यरत उनके सहकर्मियों में बहुत खुशी की लहर हैं।

ज्योति ने जुलाई 2010 को ज्वाइन किया था डाक विभाग
ज्योति सिंह पिता शिव बहादुर सिंह और मा मंजू सिंह जो फतेहपुर की रहने वाली हैं। एक साधारण परिवार से आने वाली ज्योति डाक विभाग में जुलाई 2010 में डाक सहायक के रूप मे ज्वाइन किया था तब से ही तैयारी शुरू कर दिया था ।2018 में पहली बार एग्जाम दिया जिसमें सफलता नहीं मिली प्रयास जारी रक्खा और बगैर किसी कोचिंग में एडमिशन लिए मॉक टेस्ट की सहायता से अपनी तैयारी को आगे बढ़ा रही थी ।

ज्योति शुरू से ही बहुत मेहनती रही है: मां
ज्योति की मां बताती है कि उनके दो बच्चे हैं दोनों बेटियां हैं. बड़ी बेटी टीचर है और छोटी बेटी ज्योति है जो अब एसडीएम बन गई है। ज्योति शुरू से ही बहुत मेहनती रही है और इनका सपना शुरू से था कि ये एसडीएम बने और आज मेरी बेटी ने अपने और हम सब के इस सपने को साकार किया है जिससे हम लोग बहुत ही खुश हैं और मुझे मेरी बेटियों की वजह से बहुत गर्व हो रहा है, और बेटियों को कभी बेटों से कम नहीं समझना चाहिए।

डाक विभाग में कर्मचारियों ने की ज्योति की तारीफ
उधर, डाक विभाग में अन्य कर्मचारियों ने भी ज्योति की जमकर की तारीफ की है ज्योति के साथ काम करने वाली कर्मचारी आयशा अली का कहना है कि ज्योति भले ही दिव्यांग हो लेकिन उसके जो हौसले हैं उसमें कोई कमी नहीं है पूरा ऑफिस बेहद खुश है और ज्योति को ढेर सारी बधाई दे रहा है ।

नौकरी करते हुए कोचिंग में एडमिशन ले कर तैयारी करना बहुत ही मुश्किल: ज्योति
ज्योति ने बताया कि नौकरी करते हुए कोचिंग में एडमिशन ले कर तैयारी करना बहुत ही मुश्किल था। इसलिए उन्होंने मोकटेस्ट के साथ अपनी तैयारी को आगे बढ़ाया और उसमें सफलता हाथ लगी। एसडीएम के पद पर सफल होकर डाक कर्मचारियों ने आज दिन भर खुशी में बधाई दिया और एक-दूसरे को मिठाई खिला कर शुभकामनाएं एवं बधाई दिया।

दिव्यांगों के लिए और गरीब परिवारों के लिए करेगी पहले काम: ज्योति
ज्योति ने कहा कि पोस्टिंग मिलने के बाद वह पहला काम दिव्यांगों के लिए और गरीब परिवारों के लिए करेगी ताकि समाज में कोई भी ऊंच-नीच न रहे ।इसके साथ ही साथ अपना पूरा काम इमानदारी से करेंगी।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …