Breaking News

UP News: यूपी उपचुनाव में सपा और रालौद का गठबंधन, मैनपुरी-रामपुर में सपा और खतौली में रालौद का उम्‍मीदवार लड़ेगा चुनाव

  • यूपी में गठबंधन की रणनीति तय

  • उपचुनाव मिलकर लड़ेगी सपा-रालौद

  • 1 सीट पर आरएलडी, 2 पर सपा मिलकर लड़ेंगे चुनाव

यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी उपचुनाव में सपा और राष्ट्रीय लोकदल मिलकर चुनाव लड़ेंगे। समाजवादी पार्टी ने बुधवार को इसका ऐलान किया है। सपा ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा क‍ि उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल मिलकर चुनाव लड़ेंगे। मैनपुरी लोकसभा और रामपुर विधानसभा सीट पर सपा प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे और खतौली विधानसभा सीट पर आरएलडी का प्रत्याशी चुनाव लड़ेगा। रामपुर विधानसभा सीट, मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट, और मैनपुरी लोकसभा सीट पर पांच दिसम्बर को उपचुनाव के लिए मतदान होना है। 8 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी।

यह भी पढ़ें: सांसद संजय राउत को कोर्ट से मिली बड़ी राहत, पात्रा चॉल घोटाले के मामले में मिली जमानत

बता दें कि सपा संरक्षक और लोकसभा सदस्‍य मुलायम स‍िंह यादव के न‍िधान के बाद र‍िक्‍त हुई मैनपुरी सीट और विवादित बयान मामले में कोर्ट से सजा मिलने के बाद सपा नेता आजम खान की व‍िधानसभा सदस्‍यता रद होने के बाद रामपुर की व‍िधानसभा सीट खाली हुई है। वहीं मुजफ्फरनगर की खतौली सीट पर बीजेपी से विधायक विक्रम सैनी को मुजफफरनगर के दंगे में दोषी पाए जाने पर दो वर्ष कैद की सजा होने के बाद सदस्यता रद्द हो गई है। जिसकी वजह से यह सीट खाली हो गई है। सपा ने साफ कर दिया है कि इन तीनों सीटों पर सपा और रालोद मिलकर चुनाव लड़ेंगे। हाल में ही रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने भी दावा किया था कि खतौली विधानसभा सीट से रालोद के सिंबल पर प्रत्याशी को मैदान में उतारा जाएगा।

मैनपुरी लोकसभा सीट और रामपुर विधानसभा सीट को समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है. सपा संस्थापक और सांसद मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मैनपुरी की सीट खाली हो गई है। वहीं रामपुर विधानसभा सीट को आजम खान का गढ़ माना जाता है। यहां से भाजपा आज तक जीत हासिल नहीं कर पाई है। मुजफ्फरनगर जाट बहुल सीट है और बीजेपी यहां से 2022 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी। जाटलैंड में राष्ट्रीय लोक दल की भी पकड़ काफी मजबूत मानी जाती है। ऐसे में अखिलेश यादव और जयंत चौधरी के बीच यह सहमति बनी है कि खतौली सीट पर राष्ट्रीय लोक दल का उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरेगा। मैनपुरी लोकसभा सीट, रामपुर व‍िधानसभा सीट के साथ ही पांच दिसंबर को खतौली व‍िधानसभा सीट पर भी मतदान होगा और परिणाम आठ को घोषित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: UP News: कानपुर में सपा विधायक इरफान सोलंकी की बढ़ी मुश्किलें, महिला की झोपड़ी जलाने के आरोप में पुलिस ने की छापेमारी

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …