Breaking News

UP News: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे का नाम मुलायम सिंह के नाम पर रखने की उठी मांग, सपा नेता ने सीएम योगी के नाम लिखा पत्र

  • सपा नेता सुशील पाण्डेय कान्हजी ने सीएम को लिखा पत्र

  • एक्सप्रेसवे का नाम नेताजी के नाम पर रखने की मांग

  • 10 अक्टूबर को मुलायम सिंह यादव का हुआ था निधन

बलिया: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के रक्षा मंत्री रहे दिवंगत मुलायम सिंह यादव के नाम से लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे का नामकरण करने की मांग लगातार प्रदेश के विभिन्न इलाकों से उठ रही है। इसी क्रम में बलिया में सपा के जिला प्रवक्ता सुशील पाण्डेय कान्हजी ने सीएम योगी से स्व.मुलायम सिंह यादव के नाम से लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे का नामकरण करने आग्रह किया है। जिला प्रवक्ता सुशील पाण्डेय कान्हजी ने सीएम योगी के नाम संबोधित एक पत्र बलिया जिलाधिकारी को दिया है। पत्र के माध्यम से स्व.मुलायम सिंह यादव के संघर्षपूर्ण राजनीतिक जीवन और लोकप्रियता का वर्णन करते हुए। जनभावनाओं के अनुरूप आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे का नाम मुलायम सिंह यादव के नाम पर करने का आग्रह किया गया।

यह भी पढ़ें: Diwali 2022 Puja Muhurat: दिवाली की तिथि, समय और पूजा मुहूर्त, जानें सबकुछ

पत्र में सपा जिला प्रवक्ता कान्हजी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आग्रह करते हुए कहा है कि स्व.मुलायम सिंह यादव आजीवन गांव, गरीब और किसान के बेहतरी की बात करने वाले संघर्षशील नेता थे। इनके समर्थको की एक बहुत बड़ी तादात है और उस एक्सप्रेसवे से उनका गांव सैफई (इटावा) जुड़ा हुआ है। साथ ही वह मार्ग स्व. मुलायम सिंह यादव के प्रेरणा से ही बहुत कम समय में बनकर तैयार हुआ था और नेताजी उसके शिलान्यास से लेकर उद्घाटन तक के मौके पर उपस्थित रहें थे। उस एक्सप्रेसवे के नामकरण से नेताजी के समर्थक गौरवान्वित होगें, साथ ही आपके विशाल हृदय की चारों तरफ सराहना भी होगी। वहीं पत्र की एक कॉपी उत्तर प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव को भी भेजा गया है।

वहीं इससे पहले समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता आईपी सिंह ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे का नाम मुलायम सिंह यादव के नाम पर रखने का अनुरोध यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से किया था। आईपी सिंह ने अपने पत्र में कहा कि मेरा सीएम योगी आदित्यनाथ से अनुरोध है कि देश की सबसे बेहतरीन सड़क आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का नाम धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव एक्सप्रेसवे रखा जाए। ऐसी सड़क जिसका शिलान्यास और उद्घाटन दोनों हो नेताजी ने किया और जो रिकार्ड समय में बन कर तैयार हुई है। बता दें कि 10 अक्टूबर को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में मुलायम सिंह यादव का निधन हुआ था और 11 अक्टूबर को उनके पैतृक गांव सैफई में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार हुआ।

यह भी पढ़ें: Mulayam Singh yadav: नेताजी का अस्थियां गंगा में विलीन, अखिलेश यादव ने पिता की अस्थियां की प्रवाहित

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …