अनियंत्रित कार की कंटेनर से टक्कर
दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की हुई मौत
हादसे पर सीएम योगी ने जताया दुख
यूपी डेस्क: औरैया में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। यहां पर तेज रफ्तार कार की कंटेनर से टक्कर हो गई। जिससे कि कार सवार तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। अनियंत्रित कार के कंटेनर वाहन में घुसने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल भी हैं। मौत का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। औरैया के सदर कोतवाली के मिहौली क्षेत्र में इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना का संज्ञान लिया और जनहानि पर शोक जताने के साथ घायलों के तत्काल समुचित इलाज कराने का निर्देश दिया है।
यह भी पढ़ें: Congress President Election Live: कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए वोटिंग जारी, मल्लिकार्जुन खड़गे ने डाला वोट
औरैया में सोमवार को तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। इटावा की ओर से कानपुर की जा रही डाक पार्सल की गाड़ी में पीछे से कार ने टक्कर मार दी। हादसे की सूचना मिलने पर एसपी चारू निगम मौके पर पहुंचीं। मृतकों के शव पोस्टमार्म के लिए और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। एसपी चारू निगम बताया कि सड़क दुर्घटना में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गयी। वहीं तीन घायलों का इलाज के लिए औरैया जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां तीनो की हालत नाजुक बताया जा रही है। औरैया में सड़क हादसा सदर कोतवाली क्षेत्र के मिहौली में हुआ है।
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने औरैया में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दु:ख व्यक्त किया। उन्होंने सभी मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। इसके साथ ही दुर्घटना में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने का निर्देश भी दिया है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी एवं पुलिस के उच्चाधिकारियों को शीघ्र घटनास्थल पर पहुंचे के निर्देश दिए हैं। उन्होंने युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य के कराए जाने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें: मुलायम सिंह यादव की अस्थियां आज हरिद्वार में गंगा में की जाएंगी विसर्जित, अखिलेश यादव के साथ उनके चाचा रहेंगे मौजूद