Breaking News

UP News: परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा, गंगा किनारे के नाविकों के भी बहुरेंगे दिन

  • प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सुरहा क्षेत्र के विकास पर बोले

  • सुरहा क्षेत्र की तरह गंगा किनारे के नाविकों के दिन जल्द बहुरेंगे

  • गंगा किनारे के नाविकों को रोजगार के दिए जाएंगे भरपूर अवसर

यूपी डेस्क: प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि सुरहा क्षेत्र की तरह गंगा किनारे के नाविकों के भी दिन जल्द बहुरेंगे। जिस तरह सुरहा ताल में पर्यटन को पंख दिया गया है, वैसे ही गंगा किनारे के नाविकों को भी रोजगार के भरपूर अवसर दिए जाएंगे। इसकी रुपरेखा तय की जा रही है। सिंह बुधवार को जिले में प्रवास के दौरान कहा कि जनपद को देश के पर्यटन के मानचित्र पर लाना प्राथमिकता पर है और इसके लिए हरसंभव प्रयास होगा। पर्यटन के लिहाज से यहां अपार संभावनाएं हैं, जिसे विकसित करने का काम शुरू कर दिया गया है।

यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का निर्देश, एआरटीओ अनिवार्य रूप से 11 से  दो बजे तक आमजनों से मिलें - UP Transport Minister Dayashankar Singh  instructions ARTO ...

भृगु कारिडोर यहां पर्यटन का मुख्य केंद्र बनेगा: सिंह
सिंह ने कहा कि भृगु कारिडोर यहां पर्यटन का मुख्य केंद्र बनेगा। जल परिवहन के क्षेत्र में बलिया हर मामले अव्वल रहेगा। इसमें स्थानीय नाविकों व निषाद जाति के लोगों को रोजगार से जोड़ना प्रमुख लक्ष्य है। सुरहा में पर्यटन के शुरू हो जाने से स्थानीय नाविकों व अन्य लोगों को रोजगार के काफी अवसर मिलेंगे। इसी तरह गंगा नदी में जलमार्ग के विकसित होने के बाद स्थानीय नाविकों को भी इसका लाभ मिलने लगेगा। इसमें आगे कटहल नाला के रास्ते गंगा नदी को सीधे सुरहा से जोड़ने का काम किया जाएगा। इसके लिए गंगा किनारे के नाविकों की सारी जानकारी जुटाने के निर्देश दे दिए गए हैं। प्रशासन से इसका भी प्रस्ताव बनाकर शासन में भेजने को कहा जाएगा।

जिले में जातिवाद से राष्ट्रवाद हुआ कमजोर, कोरोना कॉल में संकट का साथी बना  परिवहन निगम | Azamgarh Transport Minister Dayashankar Singh said - Dainik  Bhaskar

जनपद किसी भी बड़े शहरों से कम नहीं रहेगा: परिवहन मंत्री
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि आने वाले समय में अपना जनपद किसी भी बड़े शहरों से कम नहीं रहेगा। दयाशंकर सिंह ने कहा इसके अलावा शहर में नाली निर्माण, सीवरेज व्यवस्था आदि को भी जल्द दुरुस्त कराया जाएगा।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …