Breaking News

UP News: आजमगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, अनियंत्रित ट्रक ने टेंपो में मारी टक्कर, हादसे में तीन की मौत

  • अनियंत्रित ट्रक ने टेंपो में मारी टक्कर

  • दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत

  • सीएम योगी ने हादसे पर जताया दुख

यूपी डेस्क: आजमगढ़ में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। जहां एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रेलर ने टेंपो को रौंद दिया। जिससे टेंपो सवार तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि 4 से ज्यादा लोग हादसे में घायल हो गए। बता दें कि टेंपो सवार लोग विंध्याचल धाम से बच्चे का मुंडन कराकर लौट रहे थे। ठेकमा बाजार पहुंचने पर आजमगढ़ की तरफ से जा रहा ट्रेलर अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी पटरी पर आटो रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे को लेकर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने दुख जताया है। साथ ही योगी ने घायलों को समुचित इलाज उपलब्‍ध कराने के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने ट्रेलर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें: UP News: मायावती ने मदरसे के सर्वे को लेकर योगी सरकार पर बोला हमला, कहा- गैर सरकारी मदरसे बोझ नहीं बनना चाहते तो इनमें दखल क्यों?

पुलिस के अनुसार आजमगढ़ के निजामाबाद थाना क्षेत्र के वनगांव निवासी एक परिवार अपने रिश्‍तेदारों के साथ टेंपो से विंध्‍याचल दर्शन करने गया था। हादसे के समय टेंपो में करीब दस लोग मौजूद थे। मंगलवार देर रात करीब 11 बजे विंध्‍याचल से दर्शन कर टेंपो लौट रहा था। जैसे ही टेंपो जिले के बरदह थाना क्षेत्र के ठेकमा बाजार के पास पहुंचा तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने टेंपो को टक्‍कर मार दी। इस हादसे में 3 की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। घायलों को पास के अस्पताल में इलाज में भर्ती करवाया गया।

बताया जा रहा हैं कि टेंपो में सवार लोग विंध्याचल धाम से बच्चे का मुंडन कराकर लौट रहे थे। इस हादसे में उस बच्चे की भी मौत हो गई जिसका मुडंन करवा कर लोग वापस आ रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रेलर चालक एवं खलासी को हिरासत में ले लिया है। ट्रेलर ड्राइवर कन्हैया गौड़ तथा खलासी प्रेमनाथ यादव जिला महाराजगंज का निवासी है। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुख व्यक्त किया है। साथ ही मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्‍होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।

यह भी पढ़ें: Kartik Purnima 2022: जानें इस साल कब पड़ेगी कार्तिक पूर्णिमा, जानें शुभ मुहूर्त

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …