Breaking News

UP News: संत कबीरनगर में दर्दनाक सड़क हादसा, नाले में गिरी अनियंत्रित कार, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

  • संत कबीरनगर में बड़ा हादसा

  • तेज रफ्तार कार पुल से गिरी नीचे

  • हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत

यूपी डेस्क: संत कबीरनगर जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जिले के बेलहर थाना क्षेत्र में खलीलाबाद से सिद्धार्थनगर जा रहे एक ही परिवार के 3 लोगों की नाले में डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची बेलहर पुलिस तीनों शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है। तीनों ही मृतक एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं। हादसा बखिरा-बेलहर कलां थाने की सीमा पर स्थित झुड़िया पुल पर हुआ है।

यह भी पढ़ें: UP News: भदोही के दुर्गा पूजा पंडाल में लगी भीषण आग, हादसे में 5 की मौत, 60 से अधिक लोग झुलसे

 

बता दें कि बेलहर थाना क्षेत्र के झुड़िया पुल के पास रविवार की देर रात एक कार अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई। जिससे एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय पुलिस व लोगों की मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेंहदावल उपचार के लिए पहुंचाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं इस इस घटना से मौके पर हड़कंप मच गया। मृतकों में जितेंद्र पांडे (30), शीला (50), रुद्र (3) निवासी तेलौरा जनपद सिद्धार्थनगर के रहने वाले थे।

रविवार सुबह कार से तीनों आवश्यक कार्य से खलीलाबाद गए थे। देर रात वह खलीलाबाद से अपने घर सिद्धार्थनगर लौट रहे थे। वहीं, बेलहर थाना क्षेत्र के झुड़िया पुल के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई और कार में सवार तीनों लोग पानी में डूबने लगे। स्थानीय लोग घटना की सूचना लगते ही मौके पर पहुंचे और पुलिस की मदद से तीनों लोगों को बाहर निकाला गया। उसके बाद गंभीर रूप से घायल तीनों को अस्पताल ले जाया गया। बेलहर थाना प्रभारी अमित कुशवाहा ने बताया कि नाले में कार गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है। तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें: हैदराबाद पुलिस ने 3 संदिग्ध आतंकियों को किया गिरफ्तार, ISI से जुडे़ होने का आरोप

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …