Breaking News

UP News: रनथ्रू सप्तक्रांति एक्सप्रेस के इंजन से फंसने से दो मादा मोर की मौत

  • रनथ्रू सप्तक्रांति एक्सप्रेस के इंजन से दो मादा मोर टकराए

  • इंजन से फंसने से दो मादा मोर की मौत

  • दोनों मृत मोरों के शव को स्टेशन अधीक्षक कार्यालय में रखा

यूपी न्यूज: हापुड रेलवे स्टेशन पर मुजफ्फरपुर से आनंद विहार की ओर जा रही रनथ्रू सप्तक्रांति एक्सप्रेस के लोको पायलट ने इंजन में दो मादा मोर टकरा गए, जिससे वे दोनों पक्षी इंजन फंस गए। इसके कारण दोनों की मौत हो गई। ये ट्रेन ट्रेन हापुड जंक्शन पहुंच गई है। इसके बाद कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर आरपीएफ और स्टेशन की टीम मौके पर पहुंच गई। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों शव को अपने कब्जे में ले लिया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह कोहरे के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा। इसलिए सुबह मुरादाबाद की ओर से आने वाली अधिकांश ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों की देरी से संचालित हो रही है। बृहस्पतिवार सुबह करीब 11:30 बजे मुजफ्फरपुर से आनंद विहार की ओर जाने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस गुजर रही थी। जंक्शन पर पहुंचने के बाद ट्रेन मेन लाइन पर लाल सिग्नल के कारण खड़ी हो गई। ट्रेन के लोको पायलट ने इंजन में दो मादा मोर को फंसा देखकर कंट्रोल रूम को सूचना दी। इस हादसे के कारण सप्तक्रांति एक्सप्रेस पांच मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रही।

Peacock Given Last Rights:ट्रैन में फंसने से हुई मोर की मौत तो तिरंगे में  लपेट कर किया अंतिम संस्कार

दोनों मृत मोरों के शव को स्टेशन अधीक्षक कार्यालय में रखा
सूचना मिलने के बाद आरपीएफ थाना प्रभारी सुभाष यादव अपनी टीम और स्टेशन की टीम भी मौके पर पहुंच गई। दोनों मृत मोरों के शव को पूरे राजकीय सम्मान के साथ स्टेशन अधीक्षक कार्यालय में रखवा गया और उसके बाद वन विभाग की टीम को सूचना दी गई।

12558/Sapt Kranti SF Express (PT) - Anand Vihar Terminal to Muzaffarpur  ECR/East Central Zone - Railway Enquiry

ट्रेन के इंजन में मोरों के फंसने के कारण मौत हुई: वन रेंजर
वन रेंजर मुकेश कुमार कांडपाल ने बताया कि स्टेशन के अधिकारियों ने ट्रेन के इंजन में मोरों के फंसने के कारण मौत की सूचना दी थी। जिसके बाद वह अपनी टीम के साथ स्टेशन पहुंचे और दोनों मादा के शव को अपने कब्जे में ले लिया है। माेरों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। मोर ट्रेन के इंजन से कहां टकराए, इसके बारे में जांच की जा रही है।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …