Breaking News

UP News: उन्नाव में हाईवे पर लूट करने वाले दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार

  • उन्नाव में हाईवे पर लूट करने वाले दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार 

  • मुखबिर की सूचना पर हाईवे से दो शातिर लुटेरों को पकड़ा

  • पकड़े गए लुटेरों के पास से लूटा गया सामान बरामद

यूपी डेस्क: उन्नाव के हसनगंज सर्किल के अजगैन क्षेत्र में पिछले एक माह में हुई लगातार लूट की घटनाओं पर पुलिस की ओर से कार्रवाई की। पुलिस ने लूट की घटनाओं को खुलासा करने के लिए थाना की एक विशेष टीम को लगाया गया, जिसके बाद बीती देर रात अजगैन पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर हाईवे से दो शातिर लुटेरों को पकड़ लिया। पकड़े गए लुटेरों के पास से लूटा गया सामान भी बरामद हुआ। एएसपी ने पुलिस लाइन में पकड़े गए लुटेरो के सम्बंध में खुलासा कर जानकारी दी है।

बीती रात गश्त के दौरान पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को किया गिरफ्तार: ASP
उन्नाव पुलिस लाइन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि बीते दिनों राह चलते लोगों के मोबाइल फोन, बैग चोरी की घटनाएं बढ़ रही थी। इन घटनाओं के थानों पर अभियोग भी पंजीकृत थे। खुलासे के लिए पुलिस टीम को लगाया गया था। बीती रात गश्त के दौरान अजगैज कोतवाली पुलिस टीम ने चमरौली के पास से मुखबिर की सूचना पर एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवकों को बाइक समेत गिरफ्तार किया।

Crime in India: What explains the four-month delay in the release of the  national crime report?

पुलिस ने पकड़े गए युवकों से की पूछताछ
पकड़े गये युवकों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि लूट चोरी घटना के बाद मिलने वाला माल बराबर हिस्से में बांट लेते थे। गिरफ्त में आये राहुल उर्फ सोनू सिंह पुत्र स्व. बाबू सिंह निवासी बेथर अचलगंज, करन भारती पुत्र छम्मी लाल निवासी लोक नगर थाना कोतवाली ने कहा कि बीते 5 नवम्बर की रात चमरौली के पास से एक युवक का बैग चोरी किया था, उसी दिन बाबा खेडा बदरका मार्ग शराब ठेका के पास से एक युवक का मोबाइल और चार हजार रुपये की नगदी छीन ली थी। इसी तरह तमाम घटनाओं को सभी ने मिलकर कारित किया था।

Delhi accounts for the most crimes against foreigners for the third year in  succession- The New Indian Express

आरोपियों के पास से ये सामान बरामद
एएसपी ने कहा कि पुलिस टीम का सराहनीय कार्य है। पुलिस ने पकड़े गये लूटेरों के पास से तलाशी के दौरान दो अदद चोरी लूट के मोबाइल फोन, एक अदद तमंचा 12 बोर, दो जिंदा कारतूस, घटना मे प्रयुक्त की जाने वाली एक मोटर साइकिल को बरामद किया गया है।

पकड़े गए लुटेरों पर आपराधिक मुकदमे दर्ज: पुलिस
पुलिस ने घटना के खुलासा के दौरान बताया कि पकड़े गए लुटेरे राहुल पर तीन आपराधिक मुकदमे दर्ज है। वही करन के खिलाफ भी तीन मुकदमे दही और सदर कोतवाली में दर्ज है। फरार अभियुक्त आकाश उर्फ करिया पर 13 मुकदमे दर्ज है।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …