Breaking News

UP News: देवरिया में मेले की भीड़ में घुसा बेकाबू ट्रक, दो बच्चियों की मौत, कई लोग घायल

  • देवरिया में तेज रफ्तार ट्रक भीड़ में घुसा

  • दो चचेरी बहनों की मौत, कई घायल

  • पुलिस हिरासत में आरोपी ट्रक ड्राइवर

यूपी डेस्क: देवरिया जिले में मंगलवार की देर रात बड़ा हादसा हो गया। दशहरा मेले की भीड़ में एक अनियंत्रित ट्रक घुस गया। इस दौरान हादसे में दो बच्चियों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। ट्रक चालक गाड़ी को रोकने की जगह भीड़ में तेज रफ्तार से दौड़ता रहा। जिसके कारण कई लोग घायल हो गए। घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने ट्रक में तोड़फोड़ कर आग लगाने की कोशिश की। लोगों ने सकरी गली में घुसे ट्रक चालक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है। एसपी संकल्प शर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण कर हाल जाना।

यह भी पढ़ें: PM Modi Visit Himachal: आज हिमाचल के दौरे पर रहेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, बिलासपुर में नवनिर्मित एम्स का करेंगे उद्घाटन

करीब 9.30 बजे एक ट्रक मेले की नो इंट्री व्यवस्था को तोड़ते हुए जिलाधिकारी आवास के पास पहुंचा। इसके बाद कोतवाली रोड की तरफ तेज रफ्तार के साथ मुड़ गया। मेले में भीड़ होने के कारण लोगों में अफरातफरी मच गई। लोग बेकाबू ट्रक से बचने के लिए भागने लगे। इसी बीच ट्रक चालक तेज रफ्तार के साथ कोतवाली रोड पर मेला करने परिजन धर्मेंद्र यादव और ऊषा के साथ आई बरियापुर थाना क्षेत्र के लाहिलपार गांव के बांसपार टोला निवासी रुपई यादव की बेटी साक्षी (13) और उसकी चेचरी बहन तृष्णा (4) पुत्री निगम को रौंद दिया, जिससे साक्षी की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसकी बहन तृष्णा घायल हो गई।

आसपास के लोगों ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। जबकि कतरारी गांव निवासी शालू पुत्री दुर्गेश गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे आसपास के लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। घटना के बाद अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक, एसडीएम सदर सहित आला अफसर मय फोर्स पहुंच गए। आक्रोशित भीड़ ने ट्रक पर पथराव कर तोड़फोड़ किया। घटना में आधा दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना है, जो मेले में आए थे। पुलिस अधीक्षक देवरिया संकल्प शर्मा के अनुसार ट्रक को सीज कर दिया गया है। चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Dussehra 2022: आज मनाया जा रहा दशहरा, जानें शुभ मुहूर्त व पूजा विधि

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …