Breaking News

UP News: आगरा के आर मधुराज अस्पताल में लगी भीषण आग, हादसे में तीन लोगों की हुई मौत

  • आगरा के आर मधुराज अस्पताल में लगी भीषण आग

  • हादसे में तीन लोगों की हुई मौत

यूपी डेस्क: आगरा के शाहगंज इलाके में स्थित आर मधुराज अस्पताल में बुधवार तड़के सुबह 5 बजे भीषण आग लग गई। इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में अस्पताल का संचालक, उसका बेटा और बेटी भी शामिल है। बताया जा रहा है कि तीनों की दम घुटने के कारण जान गई है। आग लगने के बाद पूरे अस्पताल में धुंआ भर गया, जिससे मरीजों में भगदड़ मच गई थी। हादसे के समय अस्पताल में सात मरीज भर्ती थे, जिन्हें दमकल विभाग की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला।

आगराः अस्पताल में लगी भीषण आग, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत - agra a  huge fire broke out in the hospital-mobile

आग लगने की वजह
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अगलगी की घटना सुबह करीब 5 बजे की है। आग लगने के कुछ ही मिनटों में पूरे अस्पताल में धुंआ पसर गया। इसके बाद वहां मौजूद स्टॉफ और मरीज का दम घुटने लगा। मौके पर चीख-पुखार मच गई। मरीज अस्पताल से भागने की स्थिति में नहीं थे। इसी दौरान किसी ने घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी, जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची टीम ने तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। मगर पहली मंजिल पर रह रहा डॉक्टर राजन का परिवार फंस गया।

आगराः अस्पताल में लगी भीषण आग, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत - agra a  huge fire broke out in the hospital-mobile

डॉक्टर और अस्पताल के संचालक का आवास पर आग की चपेट में आ चुका था। उनतक फायरब्रिगेड की टीम को पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी, तब तक वे गंभीर रूप से झुलस चुके थे और उनकी मौत हो गई। माना जा रहा है कि अस्पताल में आग शॉट सर्किट के कारण लगी होगी, जो धीरे – धीरे पूरे इमारत में फैल गई। पुलिस ने हादसे की जांच की बात कही है।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …