Breaking News

UP News: लखनऊ में आज से इंडियन रोड कांग्रेस का अधिवेशन, केंद्रीय मंत्री गडकरी और सीएम योगी करेंगे शुभारंभ

  • इंडियन रोड कांग्रेस का 81वां अधिवेशन

  • 11 साल बाद यूपी को मिली मेजबानी

  • इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होगा आयोजन

लखनऊ: 11 साल बाद इंडियन रोड कांग्रेस (आईआरसी) का 81वां अधिवेशन उत्तर प्रदेश में होगा। 8 से 11 अक्तूबर तक राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में इसका आयोजन होगा। 11 साल बाद यूपी की मेजबानी में होने वाले आयोजन में देश-विदेश के 1500 से अधिक डेलीगेट्स हिस्सा लेंगे। यह अधिवेशन 1934 में शुरू हुआ था। यूपी पांचवीं बार इसकी मेजबानी करेगा। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आज शाम 4 बजे केंद्रीय सड़क, परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुभारंभ करेंगे। केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह भी मौजूद रहेंगे। समापन सत्र में केंद्रीय मंत्री व लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह को आमंत्रित किया गया है।

यह भी पढ़ें: Sharad Purnima 2022 Kheer: शरद पूर्णिमा को ‘खीर’ बनाने का महत्व

इंडियन रोड कांग्रेस के अधिवेशन में यूपी के भी 200 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। अधिवेशन के बाद प्रतिनिधियों को अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज, मथुरा और वृंदावन आदि स्थानों पर भ्रमण कराकर वहां के अध्यात्म व सांस्कृतिक पहलुओं से भी अवगत कराया जाएगा। मुख्यमंत्री ने वर्ष 2027 तक यूपी को 10 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का जो लक्ष्य रखा है, उसमें इन्फ्रास्ट्रक्चर व सड़क का विशेष योगदान है। अधिवेशन में एफडीआर जैसी तकनीकी विषयों पर कोड लाया जाएगा, जिससे यूपी को बड़ा लाभ होगा।

इंडियन रोड कांग्रेस अधिवेशन में 19 सत्र होंगे। इसमें एक सत्र यूपी का भी होगा, जिसमें अपने श्रेष्ठ कार्यों का प्रस्तुतिकरण किया जाएगा। सड़क निर्माण की नई तकनीकों, इंफ्रास्ट्रक्चर, अच्छी, किफायती, टिकाऊ व सुरक्षित सड़कों जैसे विषयों के लिए यह काफी कारगर होगा। देश-विदेश के तकनीकी विशेषज्ञों, केंद्र व प्रदेश के इंजीनियरों, सड़क व सेतु से जुड़ी संस्थाओं, वैज्ञानिकों व सलाहकारों द्वारा कई विषयों पर प्रस्तुति होगी। तकनीकी प्रदर्शनी में 180 स्टॉल लगाए जाएंगे, जिसमें विभिन्न कंपनियों की ओर से सड़क निर्माण में काम आने वाले उपकरण, मशीनरी, मटेरियल व नई तकनीक से जुड़ी जानकारियां मिलेंगी। साथ ही एक जिला, एक उत्पाद (ओडीओपी) के जरिए सूबे की कला व शिल्पकारों के हुनर से भी आगंतुक अवगत होंगे। इस दौरान सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal 8 Oct 2022: जानें इन राशि वालों का कैसा बीतेगा आज का दिन

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …